ट्रेलर रिलीज़ :” संजू -बेवड़ा हूं, ड्रग एडिक्ट हूं मगर आतंकी नहीं ” डायलॉग के साथ फिल्म संजू का ट्रेलर रिलीज़

संजय दत्त पे बनी उनकी बायोपिक फिल्म “संजू ” का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है , इस ट्रेलर में सबसे खास बात ये है की संजय दत्त बार बार ये कहते नज़र आ रहे है की “बेवड़ा हूं, ड्रग एडिक्ट हूं मगर आतंकी नहीं ” ट्रेलर से लग रहा है की संजय दत्त के जीबन के अब तक के सफर को दिखाया गया उनके लाइफ से जुड़े हर उताड़ चढ़ाव को दिखाया गया है । इस ट्रेलर के सुरु होते वो कहते नज़र आ रहे है की मेरे लिए ये बहुत ख़ुशी की बात है की आज मेरी मेरी आत्मकथा आप लोगों के सामने आ रही है. हालांकि इस फिल्म में रणवीर कपूर जो संजय दत्त का किरदार निभा रहे है साथ में अनुष्का शर्मा , सोनम कपूर ,परेश रावल ,मनीषा कोराईला जैसे कलाकर आपको दिखेंगे ।
ट्रेलर को कम समय में लाखो बार देखा गया, बताए चले की फिल्म की दुनिया की बेहतरीन निर्देशक में से एक राजकुमारी हिरानी इस फिल्म को निर्देशित कर रहे है जिन्होंने pk , 3 इडियट , मुन्ना भाई जैसी बहुचर्चित मूवी दी है , लोगों को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है। ये मूवी अगले महीने 29 जून को रिलीज़ होगी l