रिलीज के 15 दिन बाद भी 40 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई ‘मैदान’, जानें- कलेक्शन
Maidaan Box Office Collection Day 15: अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ की साल 2020 से रिलीज डेट टलती आ रही थी. फाइनली ये फिल्म साल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज हुई. फिल्म के ट्रेलर ने ‘मैदान’ को लेकर एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ा दिया था. हालांकि रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई. चलिए यहां जानते हैं ‘मैदान’ने रिलीज के 15वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मैदान’ ने रिलीज के 15वें दिन कितना किया कारोबार?
‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर बेस्ट एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इस मूवी की इंस्पायरिंग कहानी को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी सराहा है. वहीं अजय देवगन की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई है बावजूद इसके ‘मैदान’ को सिनेमाघरों में ऑडियंस के लिए तरसना पड़ रहा है. फिल्म की रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस खराब रही हैं और इसी के साथ इसकी कमाई भी ठन-ठन गोपाल हो चुकी है. ‘मैदान’ को रिलीज हुए अब दो हफ्ते पूरे दो चुके हैं और ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है लेकिन ये 40 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मैदान’ ने पहले हफ्ते में 28.35 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं दूसरे हफ्ते के सेकंड मंडे फिल्म ने 70 लाख कमाए. इसके बाद ‘मैदान’ ने दूसरे मंगलवार को 75 लाख और दूसरे बुधवार को भी 75 लाख का ही कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे गुरुवार यानी 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 75 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘मैदान’ का 15 दिनों का कुल कारोबार अब 38.55 करोड़ रुपए हो गया है.
15 दिन बाद भी 40 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई ‘मैदान’
‘मैदान’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. फिल्म के लिए चंद लाख कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. बता दें कि ‘मैदान’ को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है लेकिन ये फिल्म अब तक 40 करोड़ का आंकड़ा थू नहीं पाई है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके जल्द ही पर्दे से उतरने के चांस लग रहे हैं.
‘मैदान’ एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है
अमित शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘मैदान’ एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है. इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की पटकथा साल्विन क्वाड्रास, अमन राय, अतुल शाही और अमित शर्मा द्वारा सह-लिखित है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, देव्यांश त्रिपाठी, नितांशी गोयल और आयशा विंधरा अहम भूमिकाओं में हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़, बेव्यू प्रोजेक्ट्स और फ्रेश लाइम फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.
यह भी पढ़ें: रिद्धिमा कपूर ने नहीं उठाई थी ऋषि कपूर की आखिरी कॉल, बोलीं- ‘आज भी पछतावा है लेकिन…’