टैकनोलजी

दमदार डिजाइन और कूलिंग में बेस्ट, 5 हजार रुपये से भी कम में मिल जाएंगे ये कूलर

Air Cooler Under 5,000 Price List: जैसे-जैसे गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है, वैसे-वैसे आपके घर और ऑफिस को ठंडा रखने की जरूरत और बढ़ गई है. लेकिन कई बार ज्यादा बजट ना होने की वजह से लोग सही प्रोडक्ट नहीं खरीद पाते हैं.  5000 से कम कीमत वाले ये रूम कूलर उन लोगों के लिए एकदम बजट-अनुकूल विकल्प हैं जो एयर कंडीशनर पर ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहते हैं. लेकिन गर्मी में उनके लिए कूलर खरीदना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में हम आपको 5000 से कम कीमत वाले रूम कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग करना बेहद आसान है. 

Bajaj PX25 Torque Air Cooler 24 Litre

 बजाज पीएक्स25 टॉर्क पोर्टेबल एयर कूलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ये कूलर अपने एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर और टर्बो फैन तकनीक के लिए जाना जाता है. 24 लीटर कैपेसिटी के साथ ये कूलर आपके घर में कहीं भी फिट हो सकता है.  इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन और पहिए इसे इधर-उधर ले जाना आसान बनाते हैं. ऑनलाइन इसकी कीमत 4,649 रुपये है.

Best Air Cooler Under 5,000: दमदार डिजाइन और कूलिंग में बेस्ट, 5 हजार रुपये से भी कम में मिल जाएंगे ये कूलर

Hindware Smart Appliances Cruzo 25L

25L का ये पोर्टेबल एयर कूलर आपकी गर्मियों का साथी बन सकता है. ये ज्यादा बिजली भी खर्च नहीं होने देता है. साथ ही घर में कहीं भी फिट बैठ सकता है. ऑनलाइन इसकी कीमत 4,490 रुपये है.

Best Air Cooler Under 5,000: दमदार डिजाइन और कूलिंग में बेस्ट, 5 हजार रुपये से भी कम में मिल जाएंगे ये कूलर

Havells Fresco-i 32L Personal Air Cooler for Home

हैवेल्स फ्रेस्को – i32 पोर्टेबल एयर कूलर आपको गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाता है. इसका लुक बेहद स्टाइलिश है और ये 32 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है. खास बात है कि ये आपके घर और ऑफिस दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ऑनलाइन ये कूलर आपको 4,998 रुपये में मिल जाएगा. 

Best Air Cooler Under 5,000: दमदार डिजाइन और कूलिंग में बेस्ट, 5 हजार रुपये से भी कम में मिल जाएंगे ये कूलर

Crompton Ginie Neo Table-Top Personal Air Cooler- 10L

क्रॉम्पटन गिनी नियो एयर कूलर एक कॉम्पैक्ट पावर हाउस है. ये खासतौर पर घर के लिए बनाया गया है. ये कूलर मोटर ओवरलोड प्रोटेक्टर और केवल 130 वाट की कम बिजली खपत के साथ मिलता है. ऑनलाइन इसकी कीमत 3,730 रुपये है.

Best Air Cooler Under 5,000: दमदार डिजाइन और कूलिंग में बेस्ट, 5 हजार रुपये से भी कम में मिल जाएंगे ये कूलर

Ekvira High Speed Fan

एकवीरा टेबल टॉप ब्लेडलेस पोर्टेबल कूलर फैन चिकने सफेद प्रीमियम प्लास्टिक में तैयार किया गया है. ये घर और ऑफिस दोनों जगह काम आ जाएगा. ऑनलाइन इसकी कीमत मात्र 2,099 रुपये है.

Best Air Cooler Under 5,000: दमदार डिजाइन और कूलिंग में बेस्ट, 5 हजार रुपये से भी कम में मिल जाएंगे ये कूलर

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button