चलती ट्रैन का पहिया दो टुकड़ो में टूटा ,चली जाती सैकड़ो यात्रियों की जान

आज ट्रैन ड्राइवर के सूझ-बुझ से सैकड़ो लोगों की जान बच गयी , नहीं तो देखते-देखते न जाने कितने लोग मौत के मुँह में चले जाते I जी हाँ मामला गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का है जब चलती ट्रैन का पहिया दो टुकड़ो में टूट गया I लेकिन ड्राइवर के सूझ बुझ से हादसा टल गया I
दरअसल ये घटना नागपुर के आस पास , गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस कोच नंबर -2 की है ,जब अचानक ट्रैन से आवाज़ आने लगी तभी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी को ये अनजान आवाज़ सुनाई पड़ी,फिर तुरंत ट्रैन को रुकवाया गया जाँच की गयी तो पाया गया की कोच नंबर -2 का पहिया टुटा पाया गया l फिर जाके हादसा टला हालांकि, घटना में एक यात्री घायल हो गया.
हालांकि रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए है, इस तरह के मामले बहुत काम देखे जाते है,रेलवे बोर्ड ने कहा है की टूटे हुए पहिये की गहन जांच की जाएगी और शख्त कारवाई की जायेगी l