चुनाव LIVE :कांग्रेस की चार सीटों पे शानदार जीत , बिहार में कांटे की टक्कड़ में RJD की जीत

4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पे हुए उपचुनाव के जीत के पत्ते अब धीरे धीरे खुल रहे है जिसमे कांग्रेस के सबसे जायदा जीत के पत्ते खुले है I जी हाँ कांग्रेस ने अभी तक चल रहे मतगनणा में 4 सीटों पे शानदार जीत हासिल की है ,मेघालय से मियानी डी शिरा जीते यहाँ की सीट बरकरार रही ,पहले भी यहाँ की सीट कांग्रेस के हाथ में ही थी ,पंजाब साह कोट से हरदेव सिंह जीते,विश्वजीत कदम पलसू महाराष्ट्र से जीते और राजेश्वरी नगर से मुनीरत्ना जीते ये भी सीट बरक़रार रह गयी I
उधर बिहार में हुए कांटे की टक्कड़ में RJD के शाहनवाज जीते , इससे पहले ये सीट JDU के पास थी, जदयू का बीजेपी से गठबंधन होने के बाबजूद भी यहाँ की सीट नहीं बचा पायी I मतगणना के सुरु होते ही हर राउंड में बहुत उतार चढ़ाव हुए किसी राउंड में RJD ऊपर रही तो किसी राउंड में JDU हलाकि आखरी राउंड तक पहुंचते पहुंचते RJD ,JDU से बहुत ऊपर आ चुकी थी और इस तरह 40 हजार वोटों से RJD जीती I
रिपोर्ट :- प्रियरंजन “सुमन “