फेसबुक पे लाइव होकर भूतपूर्व पंचायत सदस्य ने खुद को गोली मारी, वजह करती है हैरान

चाचोकी पंजाब के एक युवक जो की भूतपूर्व पंचायत सदस्य भी था खुद के फेसबुक पे लाइव होकर , लाइव स्ट्रीमिंग में रिवाल्वर निकली और खुद को गोली मार ली , ये बहुत चौंका देने वाली बात है l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान संदीप सिंह उर्फ सैंडी (32) पुत्र बलबीर सिंह के रूप में की गयी है , संदीप सिंह चाचोकी के निवासी थे , स्थानीय लोगो का कहना है की इनके परिजन कनाडा में रहते है। और विदेश न जाने के कारण बहुत परेशान रहते थे इसलिए देर रात फेसबुक में खुद को लाइव रख के पिस्तौल कनपटी पे लगायी और गोली मार ली ,हालाँकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है , कुछ परिचित लोगों ने जिन्होंने लाइव विडिओ देखा वो बचाने के लिए जब तक पहुंचे तब तक वो खुद को गोली मार चुके थे l पुलिस का कहना है उनकी मानसिक हालात सही नहीं थी l