अन्य
अपना दल एस बिजनोर की मासिक मीटिंग पार्टी कार्यालय में सम्पन्न
अपना दल एस की मासिक मीटिंग पार्टी कार्यालय जनपद बिजनोर में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जकी उल नासिर ने की और संचालन जगेन्द्र सैनी ने किया जिला अध्यक्ष जकी उल नासिर ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया और 17 अक्टूबर को बनारस में होने वाली स्व:डॉ सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचने का पदाधिकारियो से निवेदन किया l
इस मौके पर सरदार प्रदीप सिंह, शेर सिंह, इंतजार अहमद, मो कादिर, साबिर अली अनिल कुमार आदि ने पार्टी सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर अनूप वाल्मीकि, आरिफ मालिक, इमरान, धनीरामविश्कर्मा, राजवीर, धीर सिंह, ओमप्रकाश, डॉ कमल जाटव, यूसुफ, आफाक, रघुवीर सिंह, शीशपाल सिंह, असद सिडिकी, गामा, अनिल आरधन, कल्याण सिंह, धीरेन्द्र एडवोकेट, तस्लीम अहमद आदि लोग मौजूद थे l