अनुज शर्मा को उनके समाज में दिए गए योगदान व किए गए कार्य के लिए किया जाएगा सम्मानित

आपके साथी अनुज शर्मा को मिला समाज की और से जन्म दिवस अमूल्य उपहार।*
*अनुज शर्मा को उनके समाज में दिए गए योगदान व किए गए कार्य के लिए किया जाएगा सम्मानित।*
*आज उनका नाम journalist Association of India के राष्ट्रीय व ग्लोबल अवॉर्ड के लिए उनका नाम नामांकित हुआ है ।*
*इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हो सकते हैं। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी व इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत के माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी हो सकते है।और साथ ही भारत के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी भी हो सकते हैं – विशिष्ट अतिथि।*
*साथ ही इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथि इस प्रकार से होंगे।*
*भारत सरकार के सभी केंद्रीय मंत्री, फिल्म जगत से अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार, फिल्म निर्माता – निर्देशक , डांसर फैशन डिजाइनर, हास्य कलाकार, मॉडल, एडवोकेटस, जज, डॉक्टरस, इंजिनियर्स, देशो के राजदूत, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, क्रिकेटर, बिजनेसमैन, भारत के प्रख्यात बिजनेसमैन, सभी न्यूज़ पेपर्स के संपादक, न्यूज़ चैनल्स के डायरेक्टर्स, सभी राज्यों के राज्यपाल, भारत के सभी आई ए एस, आई पी एस, रियल स्टेट्स की कंपनी के डायरेक्टर, भारत के सम्मानित सभी समाजसेवी, भारत के सभी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, भारत के सभी बैंकों के डायरेक्टर्स, भारत की सभी एमएनसी कंपनीज के डायरेक्टर्स, भारत के सभी सम्मानित वैज्ञानिक, भारत के सभी आध्यात्मिक गुरु, भारत के सभी स्कूल के प्रिंसिपल, सभी न्यूज़ चैनल के एंकर्स आदि। इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।*
*अनुज शर्मा के द्वारा किए गए सामाजिक कार्य इस प्रकार से हैं।*
*(1) आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के बच्चों को आईआईटी नीट की कोचिंग निशुल्क में उपलब्ध करवाना।*
*(2)भारत के जटिल बीमारियों से लड़ने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना*
*(3) भारत का सबसे बड़ा घाव या कहें भारत को आर्थिक स्थिति कमजोर करने वाला भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना जी के आंदोलन को पूर्ण रूप से समर्थन देने के दिल्ली के जन्तर – मंतर पर सात दिन तक अनिश्चितकालीन अनशन करना । वह साथ ही 7 दिन तक अनिश्चितकालीन अनशन (अन्न – जल का त्यागना) करना।*
*जिसमें प्राथमिकता तीन मांगे इस प्रकार से थी।*
*पहली माँग – केंद्र में लोकपाल की नियुक्ति हो व सभी राज्यों में लोकायुक्त नियुक्ति हो।*
*दूसरी माँग – किसानों की समस्याओं का समाधान हो व किसानों को उनकी फसल का उचित समर्थन मूल्य मिले। व किसानों का हितेषी आयोग – स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो वह किसान को उनकी फसलो का उचित समर्थन मूल्य मिले।*
*तीसरा – लोकतांत्रिक संविधान में नोटा को राइट टू रिजेक्ट और राइट टू रिकॉल का अधिकार मिले। अपने प्रत्याशी को नकारने का अधिकार मिले और रिजेक्ट करने का अधिकार मिलें।*
*(4) साथ ही अपनी कंपनी के द्वारा युवाओं को रोजगार मुहैया कराना हो । इसमें भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। अनुज शर्मा*
*साथ ही किसानों के लिए भूमि अधिकरण बिल हो या किसानों को फसल का उचित समर्थन मूल्य मिले ।*
*(5)हमारे युवाओं के लिए हानिकारक साबित हो रही शराब – नशे के खिलाफ दिल्ली में दिल्ली सरकार के खिलाफ व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ 1 दिन का अनशन करना ।*
*(6) हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का सम्मान मिले । उसके संदर्भ में देश में की गई यात्रा । दिल्ली में की गई यात्रा का कार्य किया है हिंदी भाषा के लिए चलाए गया अभियान – पहले मातृभाषा फिर राष्ट्रीय भाषा। अपनी हिंदी भाषा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली में की गई यात्रा का प्रावधान है।*
*(7) स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करना अपनी सफाई के कर्तव्य का लोगों को निर्वाण करवाना आदि कार्य अनुज शर्मा के द्वारा किए गए।*