सुखना लेक पर पंजाब पुलिस का एक काॅन्स्टेबल महिला से गलत हरकत करते पकड़ा गया

चंडीगढ : सुखना लेक पर पंजाब पुलिस का एक काॅन्स्टेबल महिला से गलत हरकत करते पकड़ा गया। गुरुवार रात 9 बजे सुखना लेक के लेडीज टाॅयलेट में बावर्दी पंजाब पुलिस का कॉन्स्टेबल घुसकर न सिर्फ तांक-झांक कर रहा था, बल्कि एक नवविवाहित महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें भी मोबाइल में कैद करना चाह रहा था। नवविवाहित ने जब आरोपी काॅन्स्टेबल को देखा तो उसने शोर मचाया। बचने के लिए आरोपी ने बाथरूम के बाहर से कुंडी लगा दी। लेकिन वहां से गुजर रही एक दिलेर महिला और उसकी बेटी ने आरोपी काॅन्स्टेबल को टोका और उसे रोकना चाहा। काॅन्स्टेबल ने धक्का देकर भागना चाहा, लेकिन महिला की बेटी ने शोर मचाया। इस पर नवविवाहित महिला के पति और अन्य लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी काॅन्स्टेबल जोकि डीएसपी जगराओं सुरिंदर सिंह के साथ गनमैन तैनात था।
विवाद उस समय बढ़ गया जब उसी डीएसपी ने ही उसे ऑटो में भगाना चाहा। लेकिन पब्लिक ने उसे दबोचे रखा। देर रात थाना 3 पुलिस ने आरोपी गुरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला ने कहा- वह डीएसपी के खिलाफ भी डीजीपी पंजाब को अलग से शिकायत देंगे।
पीछे न आए इसलिए काॅन्स्टेबल ने टॉयलेट की बाहर से लगा दी कुंडी
हिमाचल की रहने वाली महिला शादी के बाद अपने घरवालों के साथ चंडीगढ़ घूमने आई थी। गुरुवार रात करीब 9 बजे जब वह सुखना लेक के पब्लिक टॉयलेट में सास के साथ गई तो देखा रोशनदान से कोई तांक-झांक कर रहा है। यह देख वो चीख पड़ी। आवाज सुनकर बाहर खड़ी उसकी ननद भी अंदर आ गई। इसी बीच पंजाब पुलिस की वर्दी पहने काॅन्स्टेबल ने भागना चाहा। टॉयलेट की कुंडी लगाकर वह फरार होने लगा। लेकिन शोर सुनकर बाहर खड़ी एक महिला और उसकी बेटी भी वहां पहुंच गई। उन्होंने टॉयलेट के मेन डोर पर खड़े होकर आरोपी को रोकना चाहा। इस पर आरोपी ने उन्हें धक्का दिया और भाग गया। इस महिला की बेटी आरोपी के पीछे भागी, जबकि उनकी मां ने लेक चौकी जाकर पुलिस को फोन कर दिया।
फिर रोने लगा आरोपी…वहीं
आरोपी भागकर पंजाब पुलिस के डीएसपी जगराओं सुरिंदर सिंह के पास जाकर खड़ा हो गया। यहां वह लोगों को अपनी हेकड़ी दिखाने लगा। इतने में नवविवाहित का पति और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सभी ने आरोपी को दबोचना चाहा, लेकिन आरोप है कि डीएसपी के इशारे पर उनका गनमैन आरोपी गुरदीप सिंह ऑटो में बैठकर फरार होने लगा। इस पर लोगों ने ऑटो को घेरकर न सिर्फ काॅन्स्टेबल गुरदीप सिंह को दबोचा, बल्कि डीएसपी से भी उनकी काफी बहस हुई। मामला बढ़ता देख डीएसपी आरोपी गनमैन को माैके पर ही छोड़कर चुपचाप निकल लिए। पुलिस ने नवविवाहित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।