अन्य
अपना दल एस बिजनौर ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

बिजनौर अपना दल के जिला अध्यक्ष ज़की उल नासिर के नेतृत्व शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले मे शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानो को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्घांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जिला महासचिव ड़ा• कमल सिंह जाटव,रामपाल सिंह चंदेल गुर्जर,पुर्व प्रधान टीकाराम गुर्जर,फुल सिंह सैनी,हारून मंसूरी,इदरीश मंसूरी,रामअवतार जाटव,सलीम अहमद,राजकुमार त्यागी जिला सचिव अपना दल एस,धर्मपाल गुर्जर,रामनिवास हरसाना,तेजपाल सिंह गुर्जर,समय सिंह गुर्जर,हरपाल उपाध्याय,यूसुफ शैख,आरिफ मलिक,नईमुद्दीन शैख,जुल्फिकार अहमद,शाहीन परवीन,साबरा बानो और शाहजहाँ आदि मौजूद थे ।