तीन मंजिला इमारत गिरने से दो बच्चों की मौत, मलबे में दबे 8 लोगों की बची जान!

नई दिल्ली : अशोक विहार फेज तीन इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आयी है इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है। ये मामला अशोक विहार फेज तीन अंतर्गत सावन पार्क के पास हुआ है। यह बिल्डिंग काफी पुरानी होने की वजह से इसकी हालत जर्जर थी। इसके बावजूद इस बिल्डिगं में कुछ परिवार रह रहे थे। बुधवार सुबह बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। इससे बिल्डिंग में रह रहे लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची, और बचाव टीमों ने आठ अन्य लोगों को मलबे से बाहर निकाला है। मलबे से निकाले लोगो की तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, पीड़ित लोगों में से तीन की हालत काफी गंभीर है। घटनास्थल पर राहत व बचाव का कार्य अभी भी जारी है। अब भी मलबे में तीन-चार लोगों के दबे होने की आशंका है।
आपदा प्रबंधन टीम के लोग भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बिल्डिंग का मलवा हटाकर उसमें दबे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि इससे पहले भी बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में कई इमारतें धराशाई हो चुकी हैं।