मुंबई में हुआ ऐतिहासिक समझौता माहिम दरगाह व हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी श्री सुहैल खंडवानी और वरिष्ठ समाज सेवक hmsbm Charity trust के अध्यक्ष श्री जुबेर कुरैशी ने एक दूसरे से गले मिल कर सारे शिकवे दूर किये।
विशेष संवाददाता मुम्बई:आप को बता दे के मुंबई के माहिम में सालो से चल रहे सियासी झगड़े का आखिर कर अंत हो चुका है पिछले दिनों दिनांक ६/१०/२०२१ बुधवार की रात मख्दूम शाह बाबा दरगह की चौखट पर मुंबई व देश के जाने माने कारोबारी बिल्डर महिम दरगह और हाजी अली दरगह के ट्रस्टी श्री सुहैल खंडवानी और कांग्रेस पार्टी के नेता व वरिष्ठ समाज सेवक श्री जुबेर क़ुरैशी के बीच में समझौता हो गया है।
मुम्बई की जनता ने इस समझौते को ले कर आपनी खुशी इस तरह जाहिर की।
एक कारोबारी व समाज सेवक ने हमारे संवादाता से बात करते हुवे कहा के आज जो सुहैल खंडवानी और जुबेर कुरेशी के बीच समझौता हुवा है इस से मुंबई व महाराष्ट्र के लोगो को बोहत बड़ा लाभ मिलने वाला है और इस का फायदा गरोबो को होगा जैसे के आप जानते है पूरे लॉकडाऊन में माहिम दरगह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने और जुबेर क़ुरैशी ने जो सामाजिक कार्ये किया है वो इतेहसिक था जैसे गरीब और मिडिल क्लास के लोगो को अनाज दवाइया हो या फिर ऑक्सीज़ की फ्री सप्लाई हो या कोरोना के मरीज पेशंट को घर से अस्पताल में भर्ती करना हो या फिर मंदिर मस्जिद चर्च स्कूलों में और सार्वजनिक इस्तनो पर सेनेट्रीज़िंग करना हो ऐसे महत्तपूर्ण काम मे जुबेर क़ुरैशी और उन की पूरी टीम बढ़ चाड कर आगे आई और अपनी जान पर खेल कर लोगो की सेवा की इस के दौरान श्री जुबेर क़ुरैशी कोरोना महामारी का शिकार भी हुवे थे जुबेर क़ुरैशी ने खुद आने हातो से पूरे माहिम में सेनेट्रीज़ किया था ।
इस ही तरह श्री सुहैल खंडवानी ने कोरोना महामारी के दौरान मुंबई में फसे गरीब मजदूर और जरूरत मन लोगो को खजिगी प्रिवेट बसों से रेल गाड़ी से वे हवाई जहाज़ से अपने देश गांव में भेजने का कार्ये किया था और मुंबई की करीब बस्तियों में अनाज भेजने का कार्ये किया था।
अब आप लोग खुद इस बात का कयास लगा सकते हो जब सुहैल खंडवानी और जुबेर क़ुरैशी ने ऐसी तंगी के दौर में ऐसा काम किया है तो ये दोनों हस्ती आगे चले के लोग चल के गरीब लोगो के लिए कितने लाभदायक हो सकते है इस लिए फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के मुख्य संपादक श्री सईद शेख जी ने खुद श्री सुहैल खंडवानी और श्री जुबेर क़ुरैशी के बीच हुवे समझौते में बुधवार की रात हिस्सा लिया और दोनों हसियो को ढेर बधाई दी।
*इस समझौते में उपस्थित लोगों*
हाजी यूसुफ सोराठ्या समीर शेख धारवी , असलम शेख , आरिफ उस्मान सुलेमान मिटाई वाले , रिज़वान बेग , जुनेद बाग वाला , सब्बर काबली , महमूद शेख , इमरान खान , सादिक बामबोट , अमीर पेटी वाला , रमेश घुराओ दाऊद टेलर व अन्य लोग उपस्थित थे