मुंबई सावधान : आज टूटेगा प्रकृति का कहर ,लोग अपने घरों में ही रहे , न जाए समुद्र किनारे ..

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से मुंबई में हो रही बारिश लोगों के लिए अब खतरा बनता जा रहा हैं , मौसम विभाग का कहना है , की अगर इस सप्ताह के अंत तक अगर इसी तरह बारिश होती रही तो 2015 में हुए भयंकर बारिश का रिकॉर्ड तोड़ देगी साथ ही , और मुंबई में 2015 में हुए बारिश को कौन भूल सकता है , 2015 की इस बारिश से भाड़ी तबाही मचाई थी l
मौसम विभाग ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के उत्तरी तटीय क्षेत्र में 9 से 12 जून तक तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है, वहीं दूरदराज क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है , मुंबई की मुश्किलें थमने का नाम ले रही , हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग का कहना है , शनिवार की रात से बारिश शुरू होगी और अगले दिन भी होती रहेगी।’ अलग अलग जगहों पे भाड़ी बारिश होगी l मौसम विभाग के अनुसार, तटीय राज्य कर्नाटक, गोवा और दक्षिण महाराष्ट्र में 10 जून तक बारिश की गतिविधि बढ़ने की आशंका है।
Roads waterlogged after rain lashed parts of Goa's Panaji. pic.twitter.com/Q1vYi735oB
— ANI (@ANI) June 8, 2018
अभी तक हुई बारिश में मुंबई के अधिकतर इलाके जलमग्न हो चुके है सड़को मुहल्लों में घुटने भर पानी जमा हुआ है लोगों को आने जाने में भाड़ी मुश्किल का सामना करना पर रहा है , लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है , और आने वाले भाड़ी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है लोगों को हिदायत दी है की अपने घरों में ही रहे , साथ ही मअछुवारों को भी अलर्ट किया है की अभी कुछ दिन समुद्र के किनारे न जाए l