मोदी के 15 लाख रुपये देने का वादा पुरे नहीं होने पर , युवक ने बैंक में की आत्मदाह करने की कोशिश

बैंक से भाग जाओ, आग लगा दूंगा. प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी को ठगा है। कहते ही एक युवक ने पेट्रोल से भरी बोतल अपने ऊपर उड़ेल ली और फिर इलाहाबाद बैंक जरवल में हड़कंप मच गया , फिर आनन् फानन में बैंक में मौजूद पुलिस ने उस युवक को काबू में किया , शाखा प्रबंधक की तहरीर पर उस युवक पे केश दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया l
यह घटना बहराइच के जरवलरोड थाना क्षेत्र की है , और ये युवक यही का निवासी हे इसका नाम मौजीलाल हे जो की 35 साल का है . ये घटना बैंक के खुलने के कुछ देर बाद की है करीबन 10:50 में एक युवक हाथ में एक भड़ा हुआ पेट्रोल का पिपिया लेकर जबरन अंदर घुसता है , और बैंक कर्मचारी को बहार भागने को कहता है कारण पूछने पे युवक बोला मोदी ने 15 लाख रुपये देने को कहा था। आज तक खाते में फूटी कौड़ी नहीं आई। हर सप्ताह खाता चेक करता हूं। परिवार भुखमरी के कगार पर है। और इतना बोलते ही युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क के आग लगाने की कोशिश की तभी बैंक में अफरातफरी मच गयी कर्मचारी से लेकर बैंककर्मी सब बैंक छोर के भागे फिर बैंक में मौजूद पुलिस कर्मी ने उसे काबू में किया ।