जम्मू-कश्मीर में भाजपा व पीडीपी का गठबन्दन का हुआ अंत , लग सकता है राष्ट्रपति शाशन

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का गठबंधन टूट गया है , भाजपा ने महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। साथ ही महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल नरेंद्र नाथ वोहरा को सौंप दिया है। 87 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा के पास 25 सीट और पीडीपी के पास 28 सीटें हैं। ऐसे में वहां की सरकार अल्पमत में आ गर्ई है और बीजेपी ने राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की मांग की है.
BJP pulls out of an alliance with PDP in Jammu & Kashmir: Sources #JammuAndKashmir pic.twitter.com/BQD4yx0E6d
— ANI (@ANI) June 19, 2018
महबूबा मुफ़्ती के साथ ही उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने भी भाजपा की तरफ मंत्रिमंडल में शामिल सभी भाजपाई नेताओ ने भी इस्तीफा दे दिया है , कश्मीर घाटी में बढ़ रहे हमलो को साथ ही संपादक शुजात बुखारी की हत्या , औरंगजेब की हत्या ,घाटी के हालात बिगड़ते गए और ऐसे में केंद्र सरकार पर ये दबाव बढ़ गया कि वो सीजफायर को तुरंत खत्म करे. और भी बहुत सारे मुद्दों पे पे आपसी मतभेद को देखते हुई दोनों पार्टयों ने अलग होना उचित समझा l