12 लाख 38 हजार रुपये के नोटों को चूहों ने कुतरा , एटीएम के अंदर मचाया उत्पात

असम के तिनसुकिया जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम में जो भी हुआ जान कर आपका मुँह खुला का खुला रह जाएगा , दरअसल लायपुली इलाके में स्थित एसबीआई एटीएम 20 मई से ही तकनीकी कारणों से बंद था। इसके बाद कुछ कर्मचारी 11 जून को मशीन सही करने के लिए वहां पहुंचे। उसके बाद जैसे ही एटीएम ठीक करने के लिए मशीन खोला तो उनकी आँखें खुली की खुली रह गयी , क्यूंकि उस मशीन के भीतर चूहों ने 12 लाख 38 हजार के 500 और 2000 के नोटों को कुतर दिया था , सारे नोट बर्बाद हो चुके थे .
गुवाहाटी स्थित वित्तीय कंपनी ‘एफआईएल-ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस’ के अंतर्गत ये एटीएम था , 19 मई को एटीएम में कुल 29 लाख रुपये डाले थे। उसके अगले ही दिन एटीएम ने काम करना बंद कर दिया , 29 लाख में से मात्र 17 लाख ही बच पाया , हलाकि एसबीआई ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। ये मुद्दा बहुत तरह से सवालों के घेरे में है. क्यूंकि चुंहो का एटीएम के अंदर घुस पाना इतना आसान नहीं है I