लूट मचाने आये हथियार बंद बदमाशों से बहादुरी से लड़ते रहे पिता -पुत्र ,पिता के पाँव पे लगी गोली

घटना हरियाना के कलानौर शहर की है ,जब दिन दहाड़े हथियार बंद बदमाश लूटपाट के इरादे से कलानौर के मेन बाजार मलिक कम्युनिकेशन में घुस आये और लूटपाट करने की कोशिश की उसी दैरान दूकान के मालिक कुलदीप और उसके 13 साल के बेटे केशव में झड़प हुई , बदमाशों ने बन्दुक भी दिखाए फिर भी दोनों नहीं झुके बल्कि डट के सामना किया .
लूट पाट: दूकान लूटने आये बदमाशों का पिता पुत्र ने खुल के किया सामना, पिता के पैर में लगी गोली
घटना एक बजे के आसपास की है , इस घटना की cctv फुटेज भी जारी हुआ है जिसमे साफ़ देखा जा सकता है की किस तरह पहले एक बदमाश हाथ में पिस्तौल निकाल कर बैठ गया फिर दूसरा बदमाश पैसों के गल्ले में हाथ डालने की कोशिश करता है , और फिर कुलदीप झट से उस बदमाश को रोकता है इतने देर में दूसरे बदमाश कुलदीप पे टूट पड़ता है इतने में कुलदीप का 13 साल का बेटा केशव पिता को बचाने की कोशिश करते हुए पिस्तौल लिए हुई बदमाश से भीड़ जाता है , और ये झड़प कुछ देर चलता है और इसी दरमियान कुलदीप के पाँव में गोली लग जाती है . और मौका पाते ही बदमाश पैसा लेकर भाग गए . केशव ने उनका पीछा भी किया लेकिन वो भाग निकले l
इस घटंना के बाद व्यपारियों में काफी आक्रोश है इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई है और इस विरोध में मंगलवार को कलानौर के मेन बाजार बंद रहेंगे .