जयपुर-मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह , पुरे एयरपोर्ट पे मचा हड़कंप

इंडिगो एयरलाइंस की जयपुर-मुंबई उड़ान भड़ने वाली फ्लाइट में अचानक हड़कंप मच जब सोमवार सुबह बम होने की अफवाह फैली फ्लाइट से लेकर एयरपोर्ट तक हर जगह हड़कंप मच गया लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे , सूचना प्राप्त होते ही बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी देते हुए तुरंत सुरक्षात्मक कदम उठाए गए ।
We immediately reported the matter to Bomb Threat Assessment Committee (BTAC) & followed all security protocols. The concerned authorities carried out the investigation & declared the call as specific bomb threat. Following clearance, operations will be resumed as normal: IndiGo
— ANI (@ANI) June 19, 2018
इंडिगो का कहना है कि किसी ने कंपनी के कॉल सेंटर पर फोन करके विमान में बम होने की सूचना दी थी। इंडिगो के कॉल सेंटर को सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक अज्ञात वयक्ति ने कॉल कर के बम होने की सुचना दी , हलाकि सुरक्षा एजेंसियों का कहना है की यह किसी की शरारत थी और बम होने की सूचना झूठी थी। उस वयक्ति की खोज सुरु कर दी गयी है जिसने कॉल कर के झूठी अफवाह फैलायी I