यो यो टेस्ट :टीम में बने रहना है तो यो यो टेस्ट पास कीजिये , फेल हुई तो सीरीज से बाहर

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि टीम में बने रहने के लिए खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट से गुजरना होगा और इसे पास करने के बाद ही आप टीम में बने रह सकते हैं। ये टेस्ट दरअसल फिटनेस टेस्ट है जिससे पता चलेगा की किसी भी सीरीज से पहले खिलाड़ी फिजिकली सीरीज के लिए फिट है की नहीं , टीम में बने रहने के लिए खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट से गुजरना होगा .
आपको बता दे की यो यो टेस्ट टीम इंडिया के लिए तब चिंता का विषय बन गया जब अम्बाती रायडू और मोहम्म्द शमी यो यो टेस्ट पास नह कर सके , आपको बता दे की आगामी दिनों में इंडिया आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलना है .15 जून को चुनी गई टीम इंडिया का यो-यो टेस्ट हुआ, जिसमें महेंद्र सिंह धौनी समेत कप्तान विराट कोहली, मनीष पांडे जैसे क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था। हालाँकि इस टेस्ट का फायदा सुरेश रैना को हुआ है , अम्बाती रायडू यो यो टेस्ट में पास नहीं हो पाए थे l