प्याज के छिलकों के अनोखे फायदे , जरूर करे इस्तेमाल…

हम अक्सर प्याज के छिलकों को कूड़ेदान में फेंक देते हें, लेकिन रिसर्च से जो पता चला हे उसे जानकर आप प्याज के छिलकों को फेंकने की भूल कभी नहीं करेंगे, प्याज के छिलकों के अनेक फ़ायदे है और इसमें बिमारी से लड़ने के बहुत सारे रासायनिक तत्व हें l
एलर्जी से आराम :
अगर आप एलर्जी से परेशान है , तो आप प्याज के छिलके को पूरी रात भिगो कर रख दें और सुबह इस पानी से अपनी स्किन को साफ करें। स्किन एलर्जी के लिए सबसे कारगर है प्याज का छिलका l
खूबसूरत बाल :
अगर आप खूबसूरत बाल के लिए बहुत सारे केमिकल प्रोडक्ट्स यूज़ कर रहें है और परिवर्तन महसूस नहीं कर रहें है तो आप एक बार प्याज के छिलकों का इस्तेमाल जरूर कर के देखें l आप प्याज के छिलके के पानी से भी बालों रोजाना लगाएं आप जरूर फर्क महसूस करेंगे l
चेहरे के दाग-धब्बे से बचाव :
अगर आप चेहरे पे होने वाले दाग धब्बे से परेशान है तो आप इनसे निजात पाने के लिए आप प्याज के रसयुक्त छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए प्याद के छिलके में हल्दी मिलाकर इसे दाग वाली जगह पर लगाएं। आप धीरे धीरे फर्क महसूस करेंगे l