विवाद : फिल्म “संजू ” के इस सीन को लेकर विवाद , सेंसर बोर्ड से सीन हटाने की मांग..

फिल्म संजू का ट्रेलर रिलीज़ होते ही , लोगो ने इसे खूब पसंद किया , और लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है , लेकिन वही दूसरी तरफ संजू फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद खरा हो गया है .
संघर्ष नाम के एक संगठन ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिख कर संजू के ‘टॉयलेट सीन’ का विरोध जताया है। इस ट्रेलर के सीन में संजय दत्त को जेल में बंद दिखाया गया है , और वहां शौचालय से सारी गंदगी बाहर आ रही है, जिससे वह डरा हुआ है। दरअसल इसी सीन को लेकर बवाल है , संघर्ष नाम के इस संगठन का आरोप है , की ट्रेलर में टॉयलेट ओवरफ्लो का जो सीन दिखाया गया है वो गलत है , इस सीन के जरिये जेल प्रशासन की व्यवस्था को गलत परिपेक्ष्य में दिखाने की कोशिश की गई है। इससे भारतीय जेल प्रशाशन की छवि खराब होती है l इस तरही की कोई भी घटना संजय दत्त के साथ वास्तविक रूप से नहीं हुए है l