खेल और मनोरंजन

अगले सीजन से IPL में बैन होंगे बांग्लादेशी और श्रीलंकाई खिलाड़ी! घमंड में है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड – Cricket Origin

IPL 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कुछ ही दिनों में एक बार फिर विश्व के लोकप्रिय टूर्नामेंट का आगाज होगा जिसमें अलग-अलग देशों से आए तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस बार का टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें टीमों को 7 मुकाबले घर पर और 7 अन्य जगहों पर खेलने होंगे।

श्रीलंका और बांग्लादेश पर खफा हुआ बीसीसीआई
IPL 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड पर खफा हो गया है। माना जा रहा है कि आईपीएल के अगले सीजन यानी IPL 2024 में इन दोनों देशों के खिलाड़ियों पर बैन लगाया जा सकता है।

दरअसल, इन दोनों देशों ने आईपीएल 2023 के बीच में द्विपक्षीय सीरीज रखी है। जिसकी वजह से बांग्लादेश और श्रीलंका के प्लेयर्स को टूर्नामेंट में बीच में छोड़कर जाना पड़ेगा या वह फ्रेंचाइजी को अपना पूरा समय नहीं दे पाएंगे। ऐसे में टीमें अगले टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों पर बड़ा फैसला ले सकती हैं।

बता दें कि IPL 2023 में बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन, लिट्टन दास और मुस्तफिजुर रहमान शामिल होंगे। ये तीनों खिलाड़ी 9 अप्रैल से 5 मई और फिर 15 मई से आखिरी मैच तक अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। वहीं, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा 8 अप्रैल से आईपीएल 2023 में उपलब्ध हो पाएंगे। ऐसे में ये खिलाड़ी अपना पूरा समय टीमों को नहीं दे पाएंगे।

‘भविष्य में इन खिलाड़ियों को….’ इस विषय पर एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि,

“जो है सो है। हम शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि यह बीसीसीआई है जो अन्य बोर्ड के साथ बातचीत करता है। लेकिन हां, फ्रेंचाइजी कुछ खास देशों के खिलाड़ियों को चुनने में संदेह करेगी। अगर आप देखें तो तस्कीन अहमद को एनओसी नहीं मिली और अब ये। अगर वो नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी खेंले, तो उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना चाहिए। ज़ाहिर तौर पर भविष्य में बांग्लादेशी खिलाड़ियों बारे में सोच बदल जाएगी।”

BCB अध्यक्ष का दावा ‘पहले ही दिखा चुके शेड्यूल’

वहीं, आईपीएल 2023 के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के मुद्दे पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नाजमुल हसन पापोन का भी बयान आ गया है। उन्होंने कहा है कि वह आईपीएल अधिकारियों को पहले ही शेड्यूल दिखा चुके थे। इसके बावजूद उन्होंने नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला लिया।

हसन ने कहा कि,

“आप देखिए, मुझे इस मुद्दे के बारे में बार-बार पूछा गया है और मैंने एक ही जवाब दिया है। आईपीएल नीलामी में बुलाए जाने से पहले आईपीएल अधिकारियों ने हमसे खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में पूछा और हमने उन्हें शेड्यूल दिया।”

“यह जानते हुए भी वो ऑक्शन के साथ आगे बढ़े। मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश के मैचों के लिए उनके पास उपलब्ध नहीं होने का कोई विकल्प है। ऐसा नहीं है कि हमने उन्हें बताया था कि हम इसके बारे में सोच सकते हैं, फिर कुछ संदेह होगा। हमने साफ कर दिया था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे हृदय परिवर्तन का कोई मौका नजर नहीं आता।”

Ankit Agnihotri

मैं अंकित हूं, मैंने SBT24 के लिए एक ऑनलाइन समाचार संपादक के रूप में काम किया है, जिसमें मेरे नाम पर ट्रेंडिंग स्कूप्स की एक लंबी सूची है। मैंने वर्ष 2021 से SBT24 से शुरुआत की है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button