उपचुनाव :कुल 14 सीटों पे मतदान जारी,4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पे हो रहे है उपचुनाव,EVM में भाड़ी छेड़छाड़ l

नई दिल्ली. बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व नागालैंड और उत्तर प्रदेश को मिला कर कुल 14 सीटों के लिए मतदान चल रहे है,जिसमे 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव चल रहे हैं I चुनाव पुलिस के कड़ी निगरानी में सुबह 7 – बजे से ही सुरु हो चूका है I सूत्रों के मुताबिक नागालैंड में 11 बजे तक 44 % लोगो ने मतदान किया वहीं कर्नाटक में 11 बजे तक 21 % मतदान हुए वहीं उत्तर प्रदेश में नूरपुर सीट के लिये सुबह 11 बजे तक 24 % मतदान हुए थे I पंजाब की बात करे तो साहकोट में सुबह 9 बजे तक 10 % ही वोटिंग हुए थी Iजबकि मलसियां में 9:00 बजे तक 17% वोटिंग हुई थी I
EVM में भाड़ी गड़बड़ी ,चुनाव आयोग को लिखा पत्र।
एक तरफ चुनाव के सुरु होते ही उत्तर प्रदेश से कुछ अच्छी खबर नहीं आयी उत्तर प्रदेश के यूपी में नूरपुर उपचुनाव सीटों से 140 इवीएम में गड़बड़ी पाई गई, और इसपे सपा का कहना है की ऐसा इसलिए हुआ है की बीजेपी ने गोरखपुर का बदला लेने के मकसद से EVM में गड़बड़ी की है उधर कैरान लोकसभा उपचुनाव से भी खबर आ रही है की EMV मशीन में छेड़छाड़ की जा रही है ऐसा राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने वोट डालने के तुरंत बाद कहा I और साथ ही इलेक्शन कमिशन को चिठ्ठी लिखकर भी इसकी जानकारी दी और जांच की मांग की है Iकैराना EVM में गड़बड़ी की बात सामने आयी I
Tabassum Hasan, Rashtriya Lok Dal (RLD) candidate for #Kairana Lok Sabha by-poll, writes to the Election Commission over faulty EVMs & VVPATs in around 175 polling booths across Shamli, #Kairana and #Noorpur pic.twitter.com/thY6WXGZD4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2018
1) जोकीहाट (बिहार): जोकीहाट का ये सीट बिहार में बीजेपी और JDU गठबंधन के लिये बड़ी चुनौती है दरअसल इस छेत्र में 70 % मुस्लिम है, और ये सीट पहले JDU के पास थी और सरफ़राज़ आलम के RJD में जाने से ये सीट खाली हुई थी I ये मुकाबला जदयू से मुर्शीद आलम और राजद से शाहनवाज आलम के बीच में है और कुछ निर्दलीय के बिच में है I
2)शाहकोट (पंजाब): पंजाब का ये सीट विधायक अजित सिंह के निधन के बाद खाली हुआ था ,यहाँ मुकाबला अकालीदल ,आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बिच में है यहाँ की सीट पहले अकालीदल के पास थी अभी कुल 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है I
3)चेंगन्नूर (केरल):यहाँ की सीट सी.पी.एम. के पास थी विधायक केके रामचंद्रन नायर के निधन के बाद ये सीट खली हुई थी
4)गोमिया और सिल्ली (झारखंड): यहाँ की दोनों सीटें विधायक के अयोग्य होने के कारण बस खाली हुई थी यहाँ की दोनों सीटें झामुमो पार्टी के हाथ में थी यहाँ सिल्ली व गोमिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सिल्ली से आजसू प्रमुख पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो व गोमिया में भाजपा के माधव लाल सिंह के बिच में टक्कड़ है I
5)महेश्ताला (पश्चिम बंगाल):पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा सीट पूर्व विधायक कस्तूरी दास के निधन से खाली हुई थी।ये सीट TMC की सीट थी जिसपे चुनाव हो रहे है
6) नूरपुर (उत्तर प्रदेश): ये सीट भाजपा के हाथ में थी ये सीट विधायक लोकेन्द्र सिंह के निधन से खाली हुई थी I
रिपोर्ट :-प्रियरंजन “सुमन”