अब अपने मोबाइल पे पाये FIFA World Cup 2018 की लाइव स्ट्रीमिंग , ये है तरीका..
FIFA World Cup 2018 का क्रेज पुरे विश्व में सिर चढ़ कर बोल रहा है। इंडिया में भी लोग FIFA World कप का खूब मज़ा ले रहे है , अब आप टीवी के साथ साथ अपने स्मार्ट फ़ोन पे भी वर्ल्ड कप का मज़ा ले सकते हैं . ये हैं वो प्लेटफॉर्म्स जहाँ आप देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग .
Airtel टीवी
अब आप एयरटेल टीवी से सारे मैच आप एयरटेल टीवी पर भी फ्री में देख सकते हैं। बस आपको गूगल प्ले स्टोर से Airtel टीवी डाउनलोड करना होगा , और एयरटेल टीवी में अपना अकाउंट क्रिएट करे , और फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का मज़ा ले .
Sony Live
आपको बता दे की FIFA World Cup 2018 के सारे ब्रॉडकास्टिंग राइट्स Sony Pictures Networks के पास हैं। आप sony के मोबाइल एप्प पे सारे मैच देख सकते हैं , हालांकि सोनी चैनल के मैन वेबसाइट पे भी आप जा के मैच का देख सकते हैं , इसका प्रीमियम पैक प्लान भी हैं जिसकी कीमत केवल 99 रुपये होगी। ये पैक 30 दिनों के लिए वैध होगा , अगर आप प्लान यूज़ नहीं करते हैं तो ये सारे मैच आपको 5 मिनट के देरी से दिखाई देंगे l