खेल और मनोरंजन

IND vs SL: फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत, शिखर धवन के बेहतरीन लय से छूटेंगे गेंदबाज के पशीने

स्पोर्ट्स :श्रीलंका में चल रहे निदाहास ट्राफी का चौथा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच सोमवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में हुए इस सीरीज का पहला मुकाबले में भारत श्रीलंका से एक मैच हार चुकी है ,और यह मुकाबला निर्णायक मुकाबला होगा जो फैसला करेगा की कौन सी टीम फाइनल में जायेगी इस लिहाजे ये मुकाबला भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है I

अंक तालिका में भारत श्रीलंका के बाद दूसरे नंबर पर है पिछले खेले गए २ मैचों में 1 में जीत और जो की बंगलादेश के खिलाफ हुए पिछले मैच मिली थी और एक में हार जिसमे श्रीलंका से मिली थी l उधर भारत के लिए सबसे चिंता की बात कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म है।जो की पिछले हर मुकाबले में निराशा जनक रहा है ,इस सीरीज के सुरु के मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे वही दूसरे मैच में 17 के स्कोर पे ही चलते बने I इस मैच में इनसे अच्छे पारी की उम्मीद की जा रही है I लेकिन एक तरफ खुसी की बात ये भी है की सिखर धवन अपने लगातार शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत रहे है उन्होंने दो मैचों में 90 और 55 रनों की पारी खेली।

इधर गेंदबाजों की बात करे तो गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट और विजय शंकर पर विशेष नजर रहेगी। वैसे T-20 मैचों की बात करे तो भारत का जीत का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है I कुल 15 मैचों में भारत ने 10 और श्रीलंका ने 5 मैच जीते हैं। इधर चौथा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच सोमवार को शाम 7 बजे से खेला जायेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button