क्या सच मे मेरा देश बदल रहा है ?

मोदीजी का कहना है की देश तरक्की कर रहा है हाँ मोदीजी देश तरक्की कर रहा है तभी हर एक साल छोटे छोटे कर्ज के तले दब कर लगभग 12000 किसान दुनिया छोड़ने को मजबूर है ,ओर 12000 करोड़ वाला निरव मोदी देश छोड़ कर चला जाता है ओर आप मजबूर दिखते है ओर उसकी चालाकी तो देखिये मोदीजी वो विदेश मे आपके साथ छुपकर फोटो भी खिचा लि ओर आपको भनक भी नही लगी देश तरक्की जरूर कर रहा है l
मोदीजी तभी तो मंदिर का वादा दे कर मूर्ति तोड़ी जा रही तरक्की तो आपकी पार्टी ओर उनके लोग भी कर रहे है तभी इतना आलीशान कार्यालय बना लिया है ओर आपके छोटे भाई के बेटे 50000 को 80 करोड़ चुटकी मे बना लेते है ओर शाह की जय हो जाती है ओर आप इस तरक्की के बारे मे बखान भी नही करते छोटे शाह तो इंस्पिरेशन है छोटे व्यपारियों के लिए आज देश बेरोजगारी से जूझ रहा है एक सरकारी संस्था के अनुसार नोटबंदी के कारण पिछले साल पहले चार महीने मे 15 से 20 लाख लोगों की नौकरियां गयी ओर दोहरी मार तब पड़ी जब अगस्त मे ये रिपॉर्ट आयी की करीब 99 प्रतिसत पैसा बैंकों मे वापस आ गया फिर भी देश तरक्की कर रहा है अभी भी थोड़ा वक़्त है मोदीजी क्या आप अपने कितने वादों को पूरा कर सकते है ?
स्वतंत्र विचारक
आकाश गिरी