अजय देवगन की भोला हुई लीक, मेकर्स को लगा जोर का झटका

Bholaa Leak: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिन अपनी फिल्म भोला की वजह से सुर्खियों में बने हए हैं। आज ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। भोला में अजय और तब्बू की जोड़ी नजर आने वाली हैं। लोगों का मानना है कि अजय देवगन की ये फिल्म दृश्मय 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं। इस बीच भोला के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म रिलीज से पहले ही लीक हो गई है।
अजय देवगन की भोला हुई लीक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की ये मूवी 2-3 दिन पहले ही लीक हो गई थी। अब तो लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि इंटरनेट पर पूरी मूवी है। फिल्म कई पाइरेटेड साइट्स पर मौजूद है, जहां डाउनलोड का भी ऑप्शन है। ऑनलाइन कई वेबसाइट ऐसी हैं जो लगातार अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला को फ्री में दिखाने का दावा कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बड़ी फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी है। इस लिस्ट में शाहरुख खान की पठान से लेकर अक्षय कुमार की सेल्फी तक का नाम शामिल है।
पहले दिन कैसा परफॉर्म करेगी अजय की भोला?
बताते चलें कि अजय देवगन और तब्बू ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। एक बार फिर भोला में अजय और तब्बू धमाल मचाने वाले हैं। रिलीज से पहले ही भोला का अच्छा खासा बज बना हुआ है। ट्रेलर देखने के बाद ही कई लोगों ने ये दावा किया था कि भोला सुपरहिट होने वाली है। मालूम हो कि अजय देवगन की भोला साउथ तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। कैथी को निर्देशक लोकेश कनगराज ने बनाया था। फिल्म की कमाई पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भोला पहले दिन कैसा परफॉर्म करती है। इस विषय पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });