खेल और मनोरंजन

4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने ऋषभ पंत के साथ डेब्यू किया पर तुरंत ही गायब हो गए – Cricket Origin

टेस्ट में जबरदस्त फॉर्म और सफेद गेंद में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत इस समय भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। कई फैंस तो उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिनने लग गए है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से अपना नाम बनाया है।

वहीं हाल में चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में उन्होंने बल्ले से काफी निराश किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच में अपना पहला वनडे शतक लगाया था।

पंत अभी कुछ साल पहले पंत भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन अब उनके पास भारतीय टीम की कप्तानी करने का भी अनुभव है। पंत के साथ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाला हर खिलाड़ी उनके जैसा बड़ा नहीं कर पाया।

तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने उसी साल डेब्यू किया जिस साल पंत ने किया था। हालांकि अब वह भारतीय टीम के आस पास भी नहीं हैं।

1. परवेज रसूल

जम्मू और कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने 26 जनवरी, 2017 को इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। यह उनका पहला और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साबित हुआ।

इस मैच में उन्होंने पांच रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 32 रन देते हुए एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए एक वनडे मैच भी खेला है और 2 विकेट झटके है।

2. सिद्धार्थ कौल

तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 29 जून, 2018 को टी20 इंटरनेशनल से की थी। शीघ्र ही 12 जुलाई 2018 को उन्होंने वनडे में भी अपना डेब्यू किया।

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 3 मैच खेलकर 8.69 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 विकेट हासिल किये है।

कौल ने इसके अलावा भारत के लिए 3 वनडे मैच भी खेले है लेकिन एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए है। उन्होंने एशिया कप 2018 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है।

3. खलील अहमद

2018 में वनडे में डेब्यू करने वाले एक और तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हांगकांग के खिलाफ पर्दापण किया।

उन्होंने 11 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 5.81 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये। वो अगस्त 2019 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले।

खलील ने भारत के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 8.83 के इकॉनमी रेट के साथ 13 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है।

4. पृथ्वी शॉ

 

इस लिस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी अब अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने 2018 में अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और शतक के साथ अपने करियर की शानदार शुरुआत की।

शॉ ने अपने पहले चार टेस्ट मैचों में 339 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 5वें टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद शॉ को टीम से बाहर कर दिया गया था।

उन्होंने 2020 के डे/नाइट टेस्ट के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसके अलावा उन्होंने 6 वनडे मैच खेले है और 31.5 की औसत से 189 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है जिसमें वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

Ankit Agnihotri

मैं अंकित हूं, मैंने SBT24 के लिए एक ऑनलाइन समाचार संपादक के रूप में काम किया है, जिसमें मेरे नाम पर ट्रेंडिंग स्कूप्स की एक लंबी सूची है। मैंने वर्ष 2021 से SBT24 से शुरुआत की है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button