IIT कानपुर में 4 प्रोफेसरो ने दलित असिस्टेंट प्रोफेसर को किया उत्पीड़ित , पाए गए दोषी

देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी कानपुर से चौंकाने वाली खबर आ रही है जो की बहुत निंदनीय है I मामला दलित असिस्टेंट प्रोफेसर के उत्पीड़न का है I दलित असिस्टेंट प्रोफेसर ने आईआईटी प्रशाशन को शिकायत की है की उसके साथ आईआईटी के चार प्रोफेसर उत्पीड़ित किया करते थे l और जाँच में सारे प्रोफेसर्स दोषी पाए गए है , जिसके बाद आईआईटी में हडकंप मचा हुआ है l
आईआईटी के पूर्व छात्र व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुब्रमण्यम सडरेला का आरोप है की उसके साथी चार वरिष्ट प्रोफेसर्स जाती सूचक अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते थे साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था और मानसिक प्रताड़ित किया जाता था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईआईटी निदेशन मनिन्द्र अग्रवाल ने तीन तीनसदस्यी टीम का गठन किया था।सारे जांच करने के बाद सबके बयान दर्ज करने के बाद पनी रिपोर्ट तैयार की है। और रिपोर्ट निदेशन मनिन्द्र अग्रवाल को सौपं दिया है lडॉ मनिन्द्र अग्रवाल ने कहा है की इस मुद्दे को 19 मार्च को संसथान की बोर्ड बैठक में उठाया जायेगा.और फैसला भी उसी दिन आएगा l