अनुष्का ने पहनी विराट की 2 साल पुरानी टी-शर्ट ,फोटो हो रहा वायरल

शादी के बंधन में बंधने के बाद ये पहला मौका है जब विराट और अनुष्का साथ में भरपूर समय बिता रहे है और एक अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे है,हाल ही में अनुष्का को वो टी-शर्ट पहने हुए एयरपोर्ट से निकलते देखा गया जिस टी-शर्ट को विराट कोहली ने 2016 में पहना था लौर ये पता चला क्यूंकि य वही टी-शर्ट है जिसपे लिखा है – ‘स्टेट ऑफ माइंड.’
और ये टी-शर्ट पहने अनुष्का की तश्वीर लोग बहुत पसंद कर रहे है लोगो ने इस पे जम के शेयर और कमेंट किया है लोगो ने अनुष्का विराट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पे अपनी जम के पसंद किया l यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे फैंस ने खूब पसंद कर रहे है lहाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने हस्बैंड विराट कोहली के साथ नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BgLubI3Avgy/?utm_source=ig_embed
इधर इंडियाटी-20 ट्राई सीरीज खेलने में व्यस्त है.वही कोहली कोहली दो महीने के लंबे साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अपने घर पर फुर्सत के कुछ शानदार पल बिता रहे हैं.