खेल और मनोरंजन

निदहास टी-20 :रोहित के तूफ़ान में उड़ गए बांग्लादेशी खिलाडी,तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में इंडिया और बांग्लादेश के बिच हुए मैच में इंडिया ने बंगलादेश को 17 रन से शिकश्त दे के फाइनल में जगह पक्की कर ली है इस मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा जिनका बल्ला बहुत समय से खामोश बहुत सारे सवाल भी उठ रहे थे बतौर कप्तान उनपे इस चीज का दबाब भी था क्यूंकि इस सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशा जनक था लेकिन कल हुए मुकाबले में61 गेंदों में पांच-पांच चौके छक्कों की मदद से 89 रनों की तूफानी पारी खेली जिससे इंडिया विशाल स्कोर खरा करने में सक्षम रही l इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा.

जबाब में खेलने आयी बंगदेशी टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 159 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 17 रन से जीत कर फाइनल में परवेस किया l इंडिया के तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे अछि गेंदबाजी की उन्होंने ३ विकेट झटके l रोहित और शिखर धवन (35) ने टीम के लिए पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 70 रन जोड़े.रैना ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी के दम पे इंडिया विशाल स्कोर खड़ा कर पाया l

रोहित ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

टी-20 मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया ,इससे पहले इंडिया के तरफ से युवराज सिंह टी20 मैचों में 74 छक्‍के लगा के सबसे ऊपर थे लेकिन कल हुए मैच 5 छक्के लगा कर रोहित शर्मा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button