‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बीजेपी में हुईं शामिल, फैंस बोले- ‘अगली स्मृति ईरानी’
Anupama Actress Rupali Ganguly Joins BJP: एक्ट्रेस रूपाली गांगुली टीवी की दुनिया में राज कर रही हैं। एक्ट्रेस का सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में छाया हुआ है, जिस वजह से वह टीवी इंडस्ट्री की ए-लिस्टेड एक्ट्रेस बन गई हैं। वहीं, अब रूपाली गांगुली ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है। रूपाली गांगुली ने एक्टिंग के साथ राजनीति में भी कदम रख दिया है। टीवी की हिट एक्ट्रेस रूपाली ने चुनाव से कुछ समय पहले ही बीजेपी का दामन थाम लिया है। 1 मई यानी बुधवार को रूपाली गांगुली ने विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी का सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बीजेपी की सपोर्ट में खुलकर बात की।
रूपाली गांगुली को फैंस ने दिया नया नाम
टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने बीजेपी की सदस्यता हासिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के जरिए कई लोगों से मिलती हूं और अब मैं विकास के महायज्ञ को देखती हूं तो ऐसा लगता है कि इससे मैं क्यों नहीं जुड़ रही हूं। मैं यहां आई हूं क्योंकि मैं मोदी जी के बताए हुए रास्ते पर चल सकूं और मेहनत से देश की सेवा कर सकूं। अब मुझे सिर्फ आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए।’ रूपाली गांगुली का बीजेपी में शामिल होना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस एक्ट्रेस के इस कदम से काफी ज्यादा खुश हैं और रूपाली की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने रूपाली गांगुली को दूसरी स्मृति ईरानी का टैग दिया है। कुछ लोगों ने कहा है कि वह राजनीति में अच्छा ही करेंगी। आइए आपको लोगों का रिएक्शन बताते हैं।
देखें वीडियो
#WATCH | Actress Rupali Ganguly joins BJP at the party headquarters in Delhi
She says, “…When I see this ‘Mahayagya’ of development, I feel that I should also take part in this…I need your blessings and support so that whatever I do, I do it right and good…” pic.twitter.com/x7pT7oq0xB
— ANI (@ANI) May 1, 2024
Anupamaa is the next Smriti Irani ??#Anupamaa #RupaliGanguly #SmritiIrani #BJPpic.twitter.com/OvbiNf445H
— V Targaryen (@vairaaag) May 1, 2024
I can’t imagine how happy I am ??
It’s miracle, many many congratulations @TheRupali mam #Anupamaa #RupaliGanguly
— sonia choudhary (@Sc7837552Sonia) May 1, 2024
रूपाली गांगुली की करियर
रूपाली गांगुली के करियर पर एक नजर डालें तो एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, लेकिन इसमें रूपाली गांगुली को कुछ खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद वह टीवी की दुनिया में आ गईं। रूपाली गांगुली का सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई काफी हिट रहा था। इस शो में वह मोनिषा का रोल में छा गई थी। इन दिनों वह सीरियल अनुपमा में नजर आ रही हैं। ये शो साल 2020 में शुरू हुआ था और तब से ही टीआरपी पर राज कर रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…