उत्तराखंड :अल्मोड़ा में लोगों से भरी बस खाई में गिरी ,13 लोगों की मौत

अल्मोड़ा से रामनगर (नैनीताल) जा रही यात्रियों से भरी बस गोलूधार के पास खाई में जा गिरी जिसमे 13 यात्रियों की मौत हो गयी है।बताया जा रहा है की खाई ढाई सौ मीटर निचे थी l वहीं हादसे के बाद सीएम ने तकों के परिजनों को दो लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50 व सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। दुर्घटना सुबह तकरीबन पौने नौ बजे हुई।यह बस सुबह 5 बजे देघाट (अल्मोड़ा) चली थी l
मुख्यालय से दूर होने की वजह से राहत कार्य में देरी हुई ,लेकिन बाद में प्रशासन व पुलिस टीम मौके पर पहुंच के रहत कार्य में जुट चुकी थी l लेकिन इनके आने से पहले ग्रामीण वासी राहत कार्य में जुट गए थे I लोगो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है lमुख्यमंत्री ने दुर्घटना के लिए राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश भी दिये है।
हादसे के मृतकों के नाम
- हरीश पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी चमकना, अल्मोड़ा
- चंदर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी भतरोज खान, अल्मोड़ा
- दिलीप सिंह पुत्र हीरा सिंह, टोटाम, अल्मोड़ा
- देवी दत्त पुत्र हीरा मणि निवासी उदयपुर, अल्मोड़ा
- कलावती चंद पत्नी राजेन्द्र चंद, निवासी जैनेल भिकयसेन
- मोनिका बागरी पुत्री आनंद सिंह निवासी तल्ला भकूड़ा
- उत्तकर्षा बागरी पुत्री आनंद सिंह निवासी तल्ला भकूडा
- चंद्रा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह, निवासी धनसुआ
- गोपाल राम पुत्र जोगाराम निवासी कवारी, अल्मोड़ा
- महेंद्र सिंह, निवासी चिरकड़ा, अल्मोड़ा