टैकनोलजी

आ रही है Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार, Tata-Mahindra की बढ़ेंगी मुश्किलें, रेंज 490Km, कीमत होगी बस इतनी – Hyundai Kona EV 2023 is coming range 490Km price will be just this


Hyundai Kona EV 2023: भारतीय ऑटो बाजार में जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। देखा जाए तो इस समय टाटा मोटर्स और महिंद्रा के बीच कॉम्पटीशन चल रही है। हालांकि इस बीच हुंडई कंपनी इन दोनों का काम बिगाड़ने आ रही है।

दरअसल हुंडई भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona को अपग्रेड करने जा रही है। कंपनी  Hyundai Kona EV लॉन्च करने वाली है। वहीं लॉन्च के पहले ही बैटरी, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है।

Hyundai Kona EV 2023

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले कंपनी ने Hyundai Kona EV 2023 तस्वीरों को शेयर किया था। नई कोना इलेक्ट्रिक 0.27 ड्रैग कोएफिशिएंट के साथ आकर्षक डिजाइन में आएगी। वहीं एक्सटीरियर की बात करें तो,

इसमें एक्सटीरियर के तौर पर कनेक्टेड LED लाइट बार, स्प्लिट LED हेडलाइट्स और स्प्लिट LED टेल लाइट्स के साथ कनेक्टेड LED रियर लाइट बार मिलेंगे।

Hyundai Kona EV 2023 इंटीरियर और फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक SUV में अंदर की तरफ नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा। इसके साथ ही 12.3-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन के साथ कनेक्टेड एसी वेंट्स और मल्टीमीडिया व क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन भी दिया गया है। वहीं अन्य फीचर्स में हेड-अप डिस्प्ले, अडेप्टिव रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) और व्हीकल टू लोड (V2L) चार्जिंग मिलेगा।

Hyundai Kona EV 2023 पावरट्रेन

कंपनी ने Hyundai Kona EV 2023 में 2 बैटरी पैक ऑप्शन दिया है। इसमें पहला 48.4kWh बैटरी पैक दिया है, जिसमें सामान्य रेंज मिलेगी और दूसरा 65.4kWh बैटरी पैक दिया है, जिसमें लंबी रेंज मिलेगी। 65.4kWh बैटरी पैक वाले मॉडल 217PS की पावर और 255Nm का टार्क पैदा करेगा।

यह सिंगल चार्ज पर 490 किमी तक रेंज देगा। इसके  स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज दोनों मॉडल में 2WD ड्राइवट्रेन मिलता है। डीसी फास्ट चार्जर से नई कोना इलेक्ट्रिक को 41 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।

लॉन्च डेट और कीमत

कीमत की बात करें तो यह करीब 24 लाख रुपये में आती है। हालांकि नए अवतार में कीमत बढ़ सकती है। लॉन्चिंग को लेकर बात करें तो हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार (Hyundai Kona Electric Car) 2024 की शुरुआत में आ सकती है। वहीं आपको बता दें कि हुंडई ने इस साल 2023 ऑटो एक्सपो में Loniq-5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 44.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया।

ये भी पढ़ें- PAN Card: पैन कार्ड रखने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से मिल रहे हैं 10,000 रुपये! देखें क्या है ये स्कीम?

मां के साथ खदान में गए भाई-बहिन की डूबकर हुई मौत, एक की हालत गंभीर

भाजपा ने कांग्रेस को कोसा तो कांग्रेस विधायक बोले दम है तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उनके सामने चुनाव लडकर दिखाएं

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button