Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein में होगा भयंकर बवाल, पाखी के खिलाफ जाकर सई को घर लाएगा विनायक

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 13 March: स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहे हैं, जिस वजह से यह सीरियल दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह के इस सीरियल में रोजाना एक नया धमाका देखने को मिलता है। बीते दिनों सीरियल में होली सेलिब्रेशन में जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें सवि और विनायक की जान खतरे में पड़ गई थी। बम ब्लास्ट के बाद आउट हाउस में आग लग गई, जिस वजह से सई और सवि का घर जल गया। लेकिन अब कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आएगा, जिससे पत्रलेखा को फिर मिर्ची लगेगी।
सई को घर लाएगा विनायक
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सारा खतरा खत्म होने के बाद पाखी हंगामा मचाती है और बोलती है कि वह सई को अब इस घर में नहीं रहने देगी। उसकी वजह से विनायक की जान खतरे में पड़ गई थी। लेकिन विराट बीच में आ जाता है और पाखी को शांत करवाता है। इसके साथ ही विराट फैसला लेता है कि सई और सवि अब उनके साथ चव्हाण हाउस में ही रहेंगे। लेकिन पत्रलेखा इसके लिए मना कर देगी। वह साफ-साफ कहती है कि वह और सई के घर में नहीं रह सकते। लेकिन विनायक आगे आता है और सई को घर में रहने के लिए कहता है, जिसके बाद सई और सवि घर में आते हैं।
देखें वीडियो
सई के साथ कमरे में रहेगी विनायक
इसके आगे कहानी में देखने को मिलेगा कि सवि अपनी मां सई से पूछती है कि क्या वह विनू के साथ रूम में जा सकती है। इस पर भवानी काकू कहती है कि वह रूम में जा सकती है और उस रूम में रह भी सकती है। इतना ही नहीं, भवानी काकू कहती है कि सई को भी रात को उसी रूम में रहना चाहिए। वह दोनों बच्चों का ध्यान रख लेगी। लेकिन पाखी इसके लिए भी मना कर देती है। वह कहती है कि विनू उसके पास ही सोएगा। हालांकि, पूरी बहस के बाद फैसला होता है कि विनायक पाखी के पास ही रहेगा और सई-सवि एक ही रूम में रहेंगे।
देखें वीडियो
सई, सवि और विनायक के साथ समय बिताएगा विराट
‘गुम है किसी के प्यार में’ में आगे देखने को मिलेगा कि रात होने के बाद विनायक सवि के लिए नाइट सूट लेकर जाता है और उसके पीछे विराट भी आ जाता है। इसके बाद विराट, सई-सवि और विनायक के साथ खूब मस्ती करता है। इस दौरान सई उसे बार-बार रूम से जाने के लिए कहती है लेकिन विराट किसी न किसी चीज का बहाना लेकर रूम में रुक जाता है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });