ऋतिक रोशन ने क्लिक की सबा आजाद की फोटो, लोग बोले- ‘कैमरामैन हैंडसम है इसलिए…’

Hrithik Roshan Click Saba Azad Photo : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, इन दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। फिलहाल, ऋतिक रोशन और सबा आजाद हमेशा की तरह लाइफ इंजॉय कर रहे हैं और एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच सबा आजाद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही बताया है उनकी ये तस्वीर ऋतिक रोशन ने शेयर की है।
सबा आजाद की तस्वीर पर आए खूब कमेंट
सबा आजाद ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह टॉप और पैंट पहनकर सोफे पर बैठी हैं और मोबाइल में कुछ देख रही हैं। सबा आजाद की ये तस्वीर साइड से क्लिक की गई है। उन्होंने इस तस्वीर को क्लिक करने का क्रेडिट ऋतिक रोशन को दिया है। सबा आजाद की इस तस्वीर पर यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘कैमरामैन हैंडसम है इसलिए फोटो भी हैंडसम हो गया।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋतिक सर से कितना प्यार है। आज जानना है मुझे।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या बात है आपने ऋतिक रोशन को कैमरामैन रखा हुआ है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋतिक रोशन सर आप सबा आजाद में दिलचस्पी रखते हो।’
ऋतिक-सबा की शादी की खबरों पर राकेश रोशन ने दिया रोशन
ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने भले ही अपनी शादी की खबरों पर कोई बात नहीं की है। वहीं, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इसको लेकर एक न्यूज पोर्टल से बात की थी। राकेश रोशन ने कहा था कि उन्हें परिवार में किसी शादी की जानकारी नहीं है। उन्होंने अभी तक शादी के बारे में कुछ नहीं सुना है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });