अक्षय कुमार की चोट देखकर टेंशन में आए फैंस, ‘खिलाड़ी कुमार’ का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे। अक्षय कुमार की इस फिल्म में भरपूर एक्शन दिखाया गया जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। इसी बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस चिंता में आ गए हैं। दरअसल, अक्षय कुमार पैपराजी के कैमरे में कैद हुए हैं और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार के बाएं हाथ में क्रेप बैंडेज नजर आ रहा है। अक्षय कुमार को इस हाल में देखकर फैंस टेंशन में आ गए हैं।
अक्षय कुमार के अंगूठे में लगी चोट
एंटरटेनमें इंडस्ट्री (Entertainment News) के पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार को हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके में स्पॉट किया गया। अक्षय कुमार को देखते ही पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने लगे। व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए अक्षय कुमार के हाथ में क्रेप बैंडेज ने लोगों का ध्यान खींचा है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। अक्षय कुमार की चोट देखकर फैंस चिंता में आ गए और उनक जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसके साथ ही फैंस अपने पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार की फिटनेस की तारीफ करते नजर आए।
अक्षय कुमार की साल 2024 में रिलीज होने वाली फिल्में
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे नजर आए। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ से टकराई थी। साल 2024 में अक्षय कुमार की ये पहली फिल्म थी। अक्षय कुमार की इस साल अभी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’, ‘स्काई फोर्स’, ‘वेलकम टू जंगल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…