अजगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे , फिर जो हुआ वो देख के दंग रह जाएंगे आप …

आये दिन खबर आती रहती है की अक्सर जान रिस्क में डाल के सेल्फी लेने के चक्कड़ में लोग जान से हाथ धो बैठते है , लेकिन घटनाओ से हम कुछ भी नहीं सीखते और अपनी जान रिस्क में डाल देते है , ऐसी ही कुछ हुआ कोलकाता के फॉरेस्ट रेंजर के साथ कोलकाता से लगभग 600 किलोमीटर दूर जलपाईगुड़ी के साहिबबारी गांव में इस अजगर ने एक बकरी मार कर खा ली फिर गांव वालो के शिकायत पे फॉरेस्ट रेंजर तथा उनके सहयोगी वहां पहुंचे, और 18-फुट लम्बे और लगभग 40 किलोग्राम वज़न वाले अजगर को धर दबोचा.
और उसे पकड़ने के बाद उसे दूर किसी जगह तक पहुंचाने के बजाय अचानक फॉरेस्ट रेंजर को सेल्फी लेने का दिल कर गया फिर क्या था , और उन्होंने दाएं हाथ से अजगर की गरदन को पकड़ा और उसे अपनी गरदन में लपेट लिया..फिर क्या था बस कैमरा और गर्दन में सांप बांधे फॉरेस्ट रेंजर ,,ये बहादुरी देख लोग भी तश्वीर पे तश्वीर लिए जा रहे थे और तभी अचानक अजगर जाग गया और अपना आतंक उसने सुर कर दिए ह फॉरेस्ट रेंजर की गरदन को लपेटने की कोशिश करने लगा. हालात को काबू से बाहर जाते देखकर फॉरेस्ट रेंजर की हिम्मत भी जवाब देने लगी, और उन्होंने वहां एकत्र भीड़ से अलग दिशा में चलना शुरू कर दिया, और फिर वह चीखने लगे, क्योंकि अजगर ने उनकी गरदन को एक बार पूरी तरह जकड़ लिया. उनके हाथ से सांप की दुम भी छूट चुकी थी और वो बुरी तरीके से सांप के चुंगल में आ चुके थे . तभी पास खरे कर्मचारी ने उन्हें बड़ी मुसकक्त से उन्हें छुड़ाया और उनकी जान बचाई अपने सहायक से डरी हुई आवाज़ में कह रहे थे – दुम को पकड़ो, दुम को पकड़ो..और फिर कहते हैं – अब ठीक है. वन मंत्री द्वारा इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए है l