आलिया भट्ट ने पहनी साड़ी तो लाइमलाइट में रहीं नताशा पूनावाला, मेट गाला में इन भारतीय मॉडल्स ने लूटी महफिल
मेट गाला के इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी डिजाइनर साड़ी से महफिल लूट ली. मशहूर इंडियन डिजाइनर सब्यासाची की इस हैंडक्राफ्ट वाली साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. राहुल मिश्रा के बनाए इस हैंड एंब्रॉयड्री वाले साड़ी गाउन में ईशा खूब जच रही थीं. डिजाइनर की मानें तो ईशा की इस ड्रेस को बनाने में 10 हजार घंटे लगे हैं.
इंडियन मॉडल मोना पटेल ने भी अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरी. व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर काइनेटिक ड्रेस को इरिस वान ने डिजाइन किया था. इस कॉस्ट्यूम में मोना काफी यूनिक लग रही थीं.
मशहूर इंडियन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी भी मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर चले. ऐसा करने वाले ये पहले ड्रेस डिजाइनर बने हैं. सब्यासाची ने फॉर्मल ड्रेसिंग के साथ लॉन्ग कोट और हैवी जूलरी पहनी थी.
ब्लू कलर के नेट का गाउन पहने सिमोन एशले भी खूब जच रही थीं. उन्होंने मेट गाला के लिए प्रबल गुरुंग का आउटफिट चुना था.
ब्लैक हार्ट टाइप प्रिंटेड वाले व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में अंबिका मोड बेहद सिंपल दिखीं. अपने लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप से कंपलीट किया है.
गौरव गुप्ता के ट्वि्स्ट एंड ट्विरल वाले गाउन में मिंडी कलिंग भी खूबसूरत लग रही थीं. उनके ड्रेस ने लोगों को ऐश्वर्या राय के लुक की याद दिला दी थी.
व्हाइट ऑफ शोल्डर नेट गाउन में सुधा रेड्डी भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं. उनकी ड्रेस में एक महिला की पेंटिंग भी नजर आई. डिजाइनर तरुण तहलियानी की ड्रेस में सुधा काफी प्यारी लग रही थीं.
Published at : 07 May 2024 11:32 PM (IST)