टैकनोलजी

एप्पल का बड़ा इवेंट आज, कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग, इस बार क्या है खास?

Apple iPad Event 2024: काफी इंतजार के बाद अब एप्पल फाइनली अपने इवेंट Let Loose को ऑर्गेनाइज करने जा रहा है, जो कि भारत में आज यानी 7 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. कंपनी इस इवेंट में iPad और Apple Pencil लॉन्च कर सकती है.  

कंपनी की इस आईपैड सीरीज में iPad Pro और iPad Air के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही इनकी एक्सेसरीज को भी अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं कि एप्पल के इस इवेंट में क्या खास होने वाला है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं.

कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग? 

एप्पल के इस ऑनलाइन इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और Apple.com वेबसाइट पर आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर की जाएगी. इसके साथ ही यह इवेंट एप्पल टीवी ऐप पर भी देखने को मिल जायेगा. एप्पल ने इस इवेंट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी थी, जो कि एक कंपनी की तरफ से एक निमंत्रण के तौर पर था.

कंपनी की तरफ से शेयर की गई इस पोस्ट में एक इमेज दिख रही है, जिसमें एप्पल पेंसिल नजर आई. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि इस वर्चुअल इवेंट का फोकस iPad होने वाला है. इसके साथ ही एप्पल ने अपने इवेंट का दिन और समय की भी डिटेल्स शेयर की. एप्पल हब की तरफ से जारी इस इमेज में लिखा था कि ऑनलाइन इवेंट 7 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जायेगा, जिसकी थीम Let Loose रखी गई है. 

कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद?

कंपनी की तरफ से इस इवेंट में  iPad Air और iPad Pro 2024 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल iPad लाइनअप के लिए सबसे बड़ा अपग्रेड iPad Pro के लिए होने वाला है, जिसमें पहली बार OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी.

खबर ये भी है कि इनके दो मॉडल्स में 12.9-इंच और 11-इंच का OLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसके पिछले मॉडल की तुलना में पतले होने की उम्मीद है. 12.9 इंच वाले मॉडल की मोटाई 20 फीसदी कम की जा सकती है. इसके साथ ही इसमें एक नई एप्पल पेंसिल, एल्युमिनियम बिल्ड और बड़े ट्रैकपैड के साथ एक नया डिजाइन किया गया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया जा सकता है. 

iPad Pro में मिल सकती हैं ये खूबियां

नए आईपैड प्रो को लेकर एक बड़ी बात यह भी बताई जा रही है कि इसमें M3 या फिर नया M4 चिपसेट मिल सकता है. इसमें रीडिजाइन रियर कैमरा बंप भी मिल सकता है. इसके साथ ही आपको MagSafe Wireless चार्जिंग भी मिलने वाली है. इसके अलावा Apple इस इवेंट में थर्ड GEN एप्पल पेंसिल भी लॉन्च कर सकता है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं. 

मशहूर टिप्स्टर मार्क गुरमैन ने एप्पल पेंसिल को लेकर बताया था कि नई पेंसिल कई खास खूबियों के साथ लॉन्च की जा सकती है. जब आप इससे काम करेंगे तो वाइब्रेशन का एक्सपीरियंस मिल सकता है. साल 2023 में ही एपल ने पेंसिल को अपग्रेड किया था. 

यह भी पढ़ें:-

Free Fire Max Redeem Codes Today: 7 मई 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स, तुरंत क्लेम कर पाएं Free रिवॉर्ड्स

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button