बिहार की बेटी “कल्पना” बनी नीट की ऑल इंडिया टॉपर , प्रथम प्रयास में पायी इतनी बड़ी सफलता

नई दिल्ली: बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली कल्पना ने मेडिकल एग्जाम नीट में ऑल इंडिया टॉप कर के बिहार और अपने गांव का नाम रौशन किया है l सीबीएसई द्वारा आज जारी NEET 2018 के रिजल्ट में बिहार की कल्पना कुमारी ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ टॉप रैंक हासिल की है। कल्पना को सारे सब्जेक्ट मिला के कुल स्कोर 720 में से 691 कुल मार्क्स आये हीं दूसरे स्थान पर 690 अंक के साथ तेलंगाना के रोहन पुरोहित रहे।
आपको बता दे की पुरे देश से 13 लाख छात्रों ने एग्जाम दिया था l कल्पना रोजाना 12 से 13 घंटे तक पढ़ाई करती थीं।
कल्पना दिल्ली में अपने रिलेटिव के पास रह के एक इंस्टीट्यूट में त्यारी कर रही थी , उधर कल्पना के माता पिता दोनों बिहार में टीचर है , टॉप करने के बाद उन्होंने कहा की उनकी इक्छा AIIMS से MBBS करने की है जिसका उन्होंने एग्जाम दिया था I जिसका अभी रिजल्ट आना बांकी है l उन्होंने कहा की अगर लड़कियों को अवसर मिले तो बेटियां किसी से काम नहीं है l साथ ही उन्होंने कहा की उन्हें लड़की होने पे गर्व है I
रिपोर्ट : प्रियरंजन ”सुमन “