बस ढाई रूपये में मिलेंगे सैनिटरी पैड, महिलाओँ के लिए सरकार का बड़ा कदम..

नई दिल्ली :महिलाओँ के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है , ग्रामीण छेत्रों में या गरीब परिवार के लड़कियों को सैनिटरी पैड का लाभ अब मिल पायेगा, नहीं तो इससे पहले महिलाओं को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना परता था , साफ सफाई और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ढाई रुपये का सैनिटरी पैड लांच किया है l जो पैड बाजार में 10 रुपये की आती है ।प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत यह पैड देशभर में बेचा जाएगा। और सबसे खाश बात ये पर्यावरण के अनुकूल है । ऑक्सो-बायोडिग्रेबल नाम के ये सैनिटरी पैड देशभर में 3,600 जनऔषधि केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। यह केंद्र 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।
केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक राज्य मंत्री मनसुख लाल मंदाविया ने यहां पत्रकारों से कहा की ड के जारी होने से गरीब वर्ग की महिलाओं को स्वच्छता से जुड़ी उनकी मूलभूत जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नए सस्ते पैड बाजार में आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और दूसरी कंपनियां भी अपने दाम कम करेगी l और साथ ही एस पहल से देश स्वच्छता की और आगे बढ़ेगा l