गुजरात : भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश , पायलट की मौत
नई दिल्ली:भारतीय वायु सेना का फाइटर एयरक्राफ्ट जगुआर कच्छ के मुंदड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे पायलट एयर कमांडर संजय चौहान शहीद हो गए I दरअसल ये विमान अपने रूटीन ट्रेनिंग पर था और वह सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जगुआर एयरक्राफ्ट जामनगर से उड़ान भड़ी थी Iलेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.विमान बरेजा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमे पायलट यर कमांडर संजय चौहान को गंभीर चोटें आने से उनकी मौत हो गयी l
स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया.साथ ही आस पास खेत में चर रही पांच गायों की भी विमान की चपेट में आने से मौत हो गई।फाइटर एयरक्राफ्ट “जगुआर” वायु सेना के बेहतरीन एयरक्राफ्ट में से एक है l इसकी मारक क्षमता बहुत दूर दूर तक है ये दुश्मन देशो में बहुत अंदर तक घूस के दुश्मन के ठिकानों पे हमला करने पे काफी कारगर है l
#Gujarat: Wreckage of IAF's Jaguar fighter jet that crashed in Kutch's Mundra, the aircraft was on a routine training mission from Jamnagar. The Pilot, Air Cmde Sanjay Chauhan, lost his life in the crash. Court of Inquiry ordered to investigate cause of accident. pic.twitter.com/bGBiE2L53k
— ANI (@ANI) June 5, 2018