‘मुस्लिम बैन’ का फैसला वापस लेने के बाद बोले ट्रंप- कोर्ट का फैसला हास्यास्पद

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने निरस्त किए गए 60 हजार वीजा बहाल कर दिए हैं।’ जिनके पास वीजा है, अब वे अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं।वहीं, बाद में व्हाइट हाउस ने ‘अपमानजनक’ शब्द को सुधारते हुए दोबारा बयान जारी किया कि ‘हमारा मानना है कि राष्ट्रपति का ये आदेश कानूनी तौर पर सही व उचित है। यह देश व अमेरिकी जनता की सुरक्षा के लिए है जो उनका संवैधानिक अधिकार है।’
इस बीच अदालती आदेश के बाद सरकार ने रात में एक कांफ्रेंस कॉल द्वारा एयरलाइंस को कहा कि यात्रियों को उड़ान की अनुमति दे दें। ये एयरलाइंस अमेरिका जाने वाले प्रतिबंधित देशों के यात्रियों को प्लेन में बैठने से रोक रही थीं। ट्रंप प्रशासन कोर्ट के आदेश को जल्द ही पलट सकता है लेकिन अदालत का यह आदेश उसके लिए अब तक का सबसे बड़ा कानूनी झटका है।
कोर्ट का फैसला हास्यास्पद, इसे बदलेंगे : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आदेश के खिलाफ अदालत के फैसले को हास्यास्पद करार दिया है। इतना ही नहीं, ट्रंप ने अदालत के इस फैसले को पलटने का भी संकल्प लिया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अदालत के विचार हास्यास्पद हैं और उनके आदेश को उलट दिया जाएगा।
इस दौरान वह मुस्लिम देशों और प्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने वाले कार्यकारी आदेश का विरोध करने वाले लोगों पर भी जमकर बरसे। ट्रंप ने कहा, ‘दिलचस्प बात यह है कि मध्य पूर्वी देश उनके इस प्रतिबंध से सहमत हैं। वे जानते हैं कि अगर कुछ खास लोगों को देश में घुसने की इजाजत दी गई, तो वे हत्याएं और विनाश करेंगे।’
एयरलाइंस ने अमेरिका जाने वाले यात्रियों को हरी झंडी दी
अमेरिकी अदालत की रोक के बाद शनिवार को कई एयरलाइंस ने यात्रियों को अमेरिका के लिए उड़ान भरने की हरी झंडी दे दी। हालांकि कुछ एयरलाइंस अब भी भावी हालात का इंतजार कर रही हैं। एयर फ्रांस, कतर एयरवेज, लुफ्थांसा और स्विच एयरवेज एयरलाइंस ने कहा कि अगर संबंधित मुस्लिम देशों के नागरिकों के पास वीजा है, तो वे अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं।