ईरान के रक्षामंत्रालय ने बनाए पांच नये हथियार, दुनिया हैरान

तस्नीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के रक्षामंत्रालय में बने पांच नये हथियारों का अनावरण रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान की उपस्थिति में किया गया। इसी के साथ ही इन हथियारों की प्रोडक्ट लाइन का उद्घाटन भी किया गया।

इन पांच हथियारों में 333 मिलीमीटर से दिशा निर्देशित होने वाले फ़ज्र राकेट, नेश्नल पिस्तौल, 45 5.56x बोर के व्यक्तिगत कैलिबर राइफ़ल, 40 मिलीमीटर का हथगोला लांचर और कंधे पर रखकर फ़ायर करने वाले मीसाक़ -3 मीज़ाइल शामिल हैं।

इस अवसर पर रक्षामंत्री ने स्वतंत्रता प्रभात की बधाई देते हुए कहा कि ईरान के रक्षामंत्रालय ने आधुनिक हथियारों के उत्पादन, उसकी प्रोडक्ट लाइन स्थापित करने और सशस्त्र सेना की आवश्यकता के हथियारों की आपूर्ति में महत्वपूर्ण क़दम उठाया है।

उनका कहना था कि जिन हथियारों और सैन्य उपकरणों का अनावरण किया गया है और उनकी प्रोडक्ट लाइन का उद्घाटन किया है उनसे व्यक्तिगत सैनिकों और सशस्त्र सेना की क्षमताओं में वृद्धि होगी।
रक्षामंत्री का कहना था कि इन समस्त हथियारों और सैन्य उपकरणों का निर्माण, रक्षामंत्रालय और इसके विशेषज्ञों ने किया है और आज देश के रक्षा उत्पादों की विविधता अद्वितीय है।