मर्डर :आम तोड़ने की खौफ़नाक सजा , 12 साल के बच्चे को गोली मारी…

बिहार से आज दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आयी , बगीचे से आम तोड़ने की कीमत ,बच्चे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी , घटना बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र की है जहां बागीचे की रखवाली कर रहा व्यक्ति बच्चे के आम तोड़ लेने से इतना आग बबूला हो गया की , उसने पिस्तौल निकाली और 12 साल के बच्चे को गोली मार उसकी हत्या कर दी l हत्या करने के बाद से आरोपी फरार है.
#Bihar: 10-year-old died after being shot in the head for plucking mangoes from an orchard in Khagaria's Gogri Police Station limits; the incident took place yesterday. Police says the boy's body has been sent for postmortem & that probe to nab the culprit is underway. pic.twitter.com/QabCODLtnO
— ANI (@ANI) June 22, 2018
अपराधी की पहचान रमा यादव के रूप में हुए है , वहीं मृत बच्चे की पहचान सत्यम के रूप में हुई है , पोस्टमार्टम के लिए बच्चे के शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है , उधर पुलिस आरोपी की खोज में जुटी है . उधर सत्यम की हत्या के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है .