भारत
लश्कर-ए तैयबा की धमकी : कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के लिए बेहद कठिन होगा 2018

जम्मू कश्मीर :कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ लगातार तेज हो रहे ऑपरेशन से मुंबई हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा खलबला गया है , और कश्मीर के सुरक्षा बलों को ललकारा है ,लश्कर ने कहा है कि यह साल कश्मीर घाटी में भारतीय सुरक्षाबलों के लिए मुश्किल होने वाला है.
लश्कर की कश्मीर आधारित ऑनलाइन मैग्जीन Wyeth में संगठन के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला गजनवी ने इंटरव्यू में कहा की लश्कर-ए-तैयबा आम आदमी का संघर्ष है और संगठन जम्मू-कश्मीर की अवाम की सोच का प्रतिनिधित्व करता है. इंटरव्यू में गजनवी की तरफ से कहा गया कि साल 2018 कश्मीर घाटी में भारतीय सुरक्षाबलों के लिए मुश्किल होने वाला है. आपको बता दे की रमजान सीजफायर के बाद भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है.