टीम इंडिया के लिए दलाल करवाते है लड़किया सप्लाई ,शमी की पत्नी हसीन का आरोप I

क्रिकेटर शमी और उनकी पत्नी हसीन के बिच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा,इस केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासा हो रहे हैं ,कुछ दिन पहले ही शमी की पत्नी हसीन ने मीडिया में जो खुलासा दिया वो सब को चौंकाने वाला था ,उन्होंने अपने पति पे अनेक लड़कियों से सम्बंद होने की बात कही ,साथ ही अनेक लड़कियों से बात चित की फेसबुक और व्हाट्सप्प चैट को भी साँझा किया और जिसमे शमी साफ़ साफ़ बातचीत करते हुए नज़र आ रहे है ,और उसी के आधार पे शमी पे आरोप लगाया और अनेक लड़कियों से नाजायज सम्बन्ध होने की बात कही I
शमी पे आरोप का सिलसिला थमा ही नहीं था की इधर एक और बयान देकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को कटघरे में डाल दिया और साथ ही सबको चौंका दिया हैं l दरसअल उनका आरोप ये हैं की फ़ोन से अश्लील बातो को झुठला कर शमी बच नहीं सकते क्यूंकि मोबाइल भले उनका न हो लेकिन शमी इस बात से इन्कार नहीं कर सकते कि उन्होंने उस मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया। भले ही मोबाइल मित्र, स्पोंसर्स अथवा कंपनी कोई भी उपहार में दे ही सकता है लेकिन बड़ी बात ये है कि उसका इस्तेमाल उन्होंने ही किया है l
जब उन्होंने बात नहीं की तो ,मोबाइल को ड्राइविंग सीट के कारपेट के नीचे लेग पैड पर रखने की क्या जरुरत पड़ी ,पूछने पे उन्होंने बोला की तुम्हे इसलिए नहीं इस बारे में बताया की तुम सक करती,और इसलिए कार में रखा l और शमी ने साफ़ इंकार करते हुए कहा की ये अश्लील चैटिंग मुहम्मद भाई ने की थी जो की यहाँ नहीं अमेरिका में रहते है लेकिन उनके बीवी के मुतक़ाबिक चैट जिस परिस्थिति को दर्शाती है वो बिल्कुल भी मुहम्मद भाई के परिस्थितियों के मुताबिक नहीं है ,ये अश्लील बात चैट शमी ने ही किये है l