भारत

धोखाधड़ी :9वीं पास लड़के ने अमेजॉन को लगाया 1.3 करोड़ रुपए का चूना

कर्नाटक के 9वीं पास एक लड़के ने अमेज़न जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन को 1.3 करोड़ रुपए का चुना लगा कर सबको चौंका दिया है ,इस युवक का नाम दर्शन उर्फ ध्रुव है।इसके साथ इस धोखा धरी में इसके चार दोस्त भी शामिल थे l पुलिस का कहना है कि ये फ्रॉड सितंबर 2017 से फरवरी 2018 के बीच चला।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल मामला एटीएम के साथ हेरा फेरी का है ,कर्नाटक के 10वीं फेल 25 साल के दर्शन उर्फ ध्रुव अपने साथियो के साथ मिल के फ्रॉड करता था ,वो अपने दोस्तों से महंगे उत्पादों का ऑर्डर करने को कहा करता था और वो खुद ही उसकी डिलिवरी करता था

दरअसल मामला एटीएम के साथ हेरा फेरी का है ,कर्नाटक के 10वीं फेल 25 साल के दर्शन उर्फ ध्रुव अपने साथियो के साथ मिल के फ्रॉड करता था ,वो अपने दोस्तों से महंगे उत्पादों का ऑर्डर करने को कहा करता था और वो खुद ही उसकी डिलिवरी करता था वो एकदंत कुरियर नाम की कंपनी में काम करता था दोस्तों से महंगे आयटम मंगवाता था I और खुद डिलीवरी करता था और पेमेंट के नाम पे कार्ड स्वाइप करते समय छेड़ छाड़ कर के झूठी पेमेंट करवाता था साथ ही झूठी पेमेंट अलर्ट भी मिलता था यानी पेमेंट के बिना ही पेमेंट होने का मैसेज मिल जाता था।

पुलिस का कहना है कि इस फ्रॉड का पता 2017 से फरवरी 2018 के बीच चला।इस दौरान चिक्कामगलुरु शहर से 4,604 उत्पादों के ऑर्डर मिले और इस कंपनी का सारा डिलेवरी एकदंत कुरियर नाम की कंपनी करती थी ,और इस कंपनी का ऐमज़ॉन के साथ पेमेंट कलेक्शन करने के लिए समझौता किया था l इसी बात का फायदा उसने उठाया और फ्रॉड किया उसने उसके दोस्तों के द्वारा आर्डर किये हुए सारे महंगे प्रोडक्ट्स के साथ फेक पेमेंट किया I और इस फ्रॉड का खुलाशा अमेज़न फरवरी में तिमाही ऑडिट के दौरान हुआ लउधर पुलिस ने छापा मरी कर के दर्शन सहीत 4 लोगो को गिरफ्तार किया है और साथ मे  25 लाख के उत्पाद जब्त किए गए हैं।जिसमे मेंहगे मोबाइल लैपटॉप ,एप्पल के बहुत सारे प्रोडक्ट्स इत्यादि मिले है I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button