टैकनोलजी

क्या आपका बच्चा 3 घंटे से ज्यादा यूज करता है फोन? अगर हां तो जरुर पढ़ लें ये रिपोर्ट

<p class="LC20lb MBeuO DKV0Md" style="text-align: justify;"><strong>Thoracic spine pain: </strong>मोबाइल फोन हमारी लाइफ का एक पार्ट बन चुका है. न जाने दिन में कितनी बार हम अपने मोबाइल फोन को देखते हैं. समय आज ऐसा आ गया है कि नवजात बच्चा भी कुछ महीनो में मोबाइल फोन का आदि हो जाता है. माँ-बाप भी आज बच्चें को चुप कराने के लिए उसे फोन या टेबलेट दे देते हैं. ऐसा करना बच्चे को कुछ देर के लिए चुप जरूर करा देता है लेकिन इस आदत की वजह से बच्चें में कई शारीरक परेशानियां पनपने लगती हैं. एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जो बच्चें ज्यादा देर मोबाइल फोन में लगे रहते हैं उनमें बैक पेन, आँखों की समस्या, खराब पोस्चर, माइग्रेन आदि की परेशानी जल्दी आती है.</p>
<p style="text-align: justify;">साइंटिफिक जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि बच्चों में कमर दर्द या खराब पोस्चर की समस्या मोबाइल फोन का इस्तेमाल 3 घंटे से ज्यादा करने की वजह से आती है. अमूमन बच्चे स्मार्टफोन को लेटकर चलाते है जिससे रीढ़ की हड्डी की समस्या ज्यादा आती है. ये स्टडी Brazilian रिसर्चर्स ने की थी जिसे FAPESP की ओर से फंड किया गया था. स्टडी थोरैसिक स्पाइन पेन (टीएसपी) पर फोकस्ड थी. थोरैसिक स्पाइन छाती के पीछे होती है जो गर्दन और कंधे के ब्लेड के बीच से नीचे कमर तक फैली होती है. इस सर्वे में 14 से 18 साल के 1,628 बच्चों ने हिस्सा लिया था जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे. इस रिसर्च में ये बात सामने आई कि लड़को के मुकाबले लड़कियां टीएसपी से ज्यादा प्रभावित हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस कारण बड़ी टीएसपी की परेशानी&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कोरोना के चलते पिछले कुछ साल बच्चों को घर में ही बिताने पड़े. ऐसे में उन्होंने जमकर मोबाइल फोन यूज किया. इसी के चलते टीएसपी की समस्या में इजाफा देखने को मिला. टीएसपी की परेशानी अब आम हो गई है. करीब 15-35 फीसदी वयस्क और 13-35 फीसदी बच्चे टीएसपी से ग्रसित हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस तरह खुद को रखें हैल्दी&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">-थोरैसिक स्पाइन पेन से बचने के लिए एक्सरसाइज करें<br />-योग के कई पोस्चर या आसान ऐसे हैं जो आपको इस पेन से बचा सकते हैं. जैसे- बटरफ्लाय स्ट्रेच (Butterfly Stretch), ओवरहेड शोल्डर स्ट्रेच (Overhead shoulder stretch) आदि.<br />-केवल जरूरत पड़ने पर ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें. हो सके तो एक टाइम गैप जरूर लें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="WhatsApp कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ला रहा एक मस्त फीचर, बिना ऐप बंद किए FB पर लग जाएगा स्टेटस" href=" target="_blank" rel="noopener">WhatsApp कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ला रहा एक मस्त फीचर, बिना ऐप बंद किए FB पर लग जाएगा स्टेटस</a></strong></p>

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button